सार

राजस्थान के सीकर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक की जान चाइनीज मांझे के चलते जान जाते जाते बची। मांझे से कटने से चलते पीड़ित के नाक, गाल और आंख के पास बीस टांके आए। घटना के बाद खून टपकता चेहरा लिए हॉस्पिटल पहुंचा युवक।

कोटा (kota). सीकर में पिछले सप्ताह चाइनीज मांझे से कटकर एक कारोबारी के गले में दस टांके आए। उसकी मौत होते होते बची। डर के मारे उसने घर से निकलना ही बंद कर दिया। अब इसी तरह का मामला राजस्थान के कोटा शहर से सामने आया है। कोटा मे एक युवक के लिए काल बनकर आया चाइनीज मांझा। उसका गाल, नाक और आंख के पास का हिस्सा कट गया। खून से सना चेहरा लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर उसके चेहरे पर बीस से ज्यादा टांके लगाए गए हैं। उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी चाइनीज मांझे का प्रयोग बंद नहीं हो रहा है। 

काम करने घर से निकला था, पहुंच गया अस्पताल
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार राजेश सुकेत इलाके से होता हुआ गुजर रहा था। इस दौरान कहीं से कटी हुई पतंग का मांझा उसे चेहरे पर आ गया। यह नहीं टूटने वाला चाईनीज मांझा था। मांझे का एक हिस्सा पेड़ में फंस गया और दूसरा हिस्सा उसके चेहरे पर लिपट गया। चेहरा कट गया और गंभीर घाव हो गए। मांझा चेहरे की हड्डी तक पहुंच गया। नाक की हड्डी में तो इस कारण घाव तक हो गए। बाद में उसका इलाज किया गया और उसके बाद उसे नजदीकी जिले झालावाड़ में बड़े सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दि या गया। 

उल्लेखनीय है कोटा शहर में ही नहीं पूरे जिलें में पतंगबाजी का समय निर्धारित कर दिया गया है। जिला कलेक्टर ने सवेरे छह बजे से आठ बजे तक और शाम पांच बजे से सात बजे तक के लिए पतंगबाजी पर बैन लगाया है। ताकि सवेरे और शाम काम पर जाने वाले लोगों के किसी तरह का हादसा नहीं हो। लेकिन इसके बाद भी लोग इस नियम का पालन नहीं कर रहे है। जिसके चलते कुछ दिनों में प्रदेश में 2 हादसे सामने आ चुके है।

यह भी पढ़े- पंजाब में चाइनीज मांझा बेचने वाले हो जाए अलर्टः सरकार कर सकती है सख्त कार्रवाही, राज्य मंत्री ने दिए आदेश