सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का अब केवल शासन में 1 साल का समय बचा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब सरकार में जल्द ही एक बड़ा फेरबदल होगा। इस फेरबदल में राजस्थान के सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है। सबसे आगे नाम राजघराने की बहू और सांसद दिया कुमारी का चल रहा है।
जयपुर. देश की केंद्रीय सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का अब केवल शासन में 1 साल का समय बचा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब सरकार में जल्द ही एक बड़ा फेरबदल होगा। इस फेरबदल में मंत्रिमंडल में विस्तार होगा। कई मंत्रियों से पद के लिए जाएंगे तो कईयों को नए पद मिलेंगे।
दो से तीन सांसद बन सकते हैं मंत्री
अभी जब बात केंद्र सरकार की हो और राजस्थान का नाम नहीं आए ऐसा कभी हो ही नहीं सकता क्योंकि राजस्थान के तो पूरे के पूरे सांसद ही भारतीय जनता पार्टी के ही हैं। यहां टोटल 25 सीटों पर ही भाजपा के सांसद आसीन है। ऐसे में राजस्थान में भी इस मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल को लेकर सुगबुगाहट तेज हो चुकी है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के 2 से 3 साल लोकसभा या राज्यसभा सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।
राजघराने की बहू और सांसद दिया कुमारी सबसे आगे
इसमें सबसे आगे नाम राजघराने की बहू और सांसद दिया कुमारी का चल रहा है। दिया कुमारी वर्तमान में राजस्थान के राजसमंद जिले से सांसद हैं। परिवार का पार्टी से तालुकात होने के अलावा सांसद दिया कुमारी खुद हमेशा पार्टी कार्यों को लेकर सक्रिय रहती है। वही पार्टी आलाकमान से भी संसदीय कुमारी के अच्छे संबंध है। ऐसे में उन्हें इस मंत्रिमंडल में मौका मिल सकता।
किरोड़ी लाल मीणा को भी मिल सकता है मौका
दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा है। अपने विरोधाभास भरे स्वरों के साथ हमेशा से राजस्थान में अपनी अलग पहचान रखने वाले किरोड़ीलाल मीणा पार्टी के अलावा ग्राउंड कनेक्टिविटी में राजस्थान में सांसदों से आगे हैं। इसी आधार पर पार्टी सांसद को मंत्रिमंडल में जगह दे सकती है।
तीसरा नाम इनमें होगा तय
वहीं तीसरे नंबर का नाम अभी तक निश्चित नहीं है। इसमें उदयपुर सांसद सीपी जोशी, पूर्व सांसद राहुल, बाड़मेर सांसद सहित अन्य कई नाम चल रहे हैं। माना जा रहा है कि इस तीसरी जगह पार्टी किसी यूथ को अपने साथ ले सकती है। यदि ऐसा होता है तो चूरू के सांसद राहुल कसवा का नाम सबसे आगे रहेगा। वर्तमान में राजस्थान से गजेंद्र सिंह भूपेंद्र यादव और अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी मोदी कैबिनेट में शामिल है।