सार
राजस्थान के भरतपुर जिले में बड़ी वारदात हुई है। बदमाशों पर दबिश देने गए भरतपुर के डीग थाने के एसएचओ और उनकी टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने डंडों और सरियों से पुलिसकर्मियों की पिटाई की।
जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में बड़ी वारदात हुई है। बदमाशों पर दबिश देने गए भरतपुर के डीग थाने के एसएचओ और उनकी टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने डंडों और सरियों से पुलिसकर्मियों की पिटाई की। इस बीच फायरिंग भी कर डाली।
बताया जा रहा है कि गोली एसएसओ को लगी है, जिससे वह घायल हो गए हैं। एसएचओ और उनकी टीम के कुछ सदस्यों को डीग सरकारी अस्पताल से भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहां उनका इलाज जारी है। इस बीच फायरिंग और पुलिस पर हमले की सूचना के बारे में एसपी भरतपुर को पता लगा तो उन्होंने दीग समेत कुछ अन्य थानों की टीम बना कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
एकलहरा गांव में यह वारदात हुई है। गौरतलब है कि भरतपुर और धौलपुर जिले में पुलिस पर कई बार बदमाशों ने हमले किए हैं। कई बार जंगलों में पुलिसकर्मियों से गंभीर मारपीट की गई है।