सार

देश में हर महीने नशे कारण हर साल 20 लाख से लोगों की मौत हो जाती है। मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने लोगों से इससे सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा-मैं खुद सांसद हुआ मेरी पत्नी विधायक होने के बाद भी मैं अपने बेटे की जिंदगी नशे से नही बचा पाया।
 

भोपाल. नशे की लत में रोजाना सैंकड़ों लोगों की मौत हो रही है। हजारों घर बर्बाद हो रहे हैं। इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नशाबंदी अभियान चला रखा है। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने उमा भारती की इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि आप  लोगों की जिंदगी बचाने का एक अच्छा सराहनीय प्रयास कर रही हैं। इसी बीच मंत्री ने इमोशनल होते हुए कहा- मैंने अपने बेटे को सिर्फ इसलिए खो दिया, क्योंकि वह नशे की गिरफ्त में था। मैं सासंद और पत्नी विधायक होने के बाद भी उसे नहीं बचा पाए।

 हर साल 20 लाख से लोगों की मौत नशे की वजह से हो रही...
दरअसल, केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने जबलपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने नशे पर चिंता जाहिर करते हुए कहा- क्रांतिकारियों ने देश को अंग्रेजों से तो बचा लिया लेकिन, नशा छोड़ गए, जिसकी लत में हर साल 20 लाख से ज़्यादा लोगों की मौत नशे की वजह से हो रही हैं। अब वक्त आ गया है कि जरूरी कदम उठाए जाएं। मैं नेताओं और लोगों से अपील करता हूं की वह संकल्प लें कि किसी को भी नशा नहीं करने देंगे।

मैं खुद सांसद- मेरी पत्नी विधायक होने के बाद भी अपने बेटे की जिंदगी नही बचा पाया
 मंत्री कौशल किशोर ने नशे को लेकर एक ट्वीट भी किया है, 'मैं खुद सांसद हुआ मेरी पत्नी विधायक होने के बाद भी मैं अपने बेटे की जिंदगी नशे से नही बचा पाया लेकिन मैं चाहता हूं कि अब कोई भी मां और पिता अपने बच्चे को नशे के कारण ना खो दे, नशे की वजह से कोई महिला विधवा न हो, कोई बच्चा नशे की वजह से बिन बाप का ना हो।

इसकी वजह से कोई बहन अपने भाई को न खो दे... 
नशे की वजह से कोई बहन अपने भाई को न खो दे और नशे की वजह से किसी के भी पारिवारिक सदस्य की मौत ना हो इसलिए मैं "नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का" के माध्यम से पूरे देश को जागरूक कर नशामुक्त भारत बनाना चाहता हूं जो लोग इस आंदोलन में मेरे साथ है वह कमेंट कर अपना मोबाइल नंबर लिखें।