सार

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में 10 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

जयपुर. राजस्थान में मानसून की मेहरबानी आगे भी जारी रहेगी। प्रदेश में कम से कम 10 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। जो हल्की तो कहीं मध्यम से भारी गति से बरसेगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक आगामी दो दिनो में  पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर संभागों में अनेक स्थानों तथा बीकानेर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इस दौरान प्रदेश के 13 जिलों कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

दो दिन यहां होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के नागौर व पाली जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वी राजस्थान के टोंक, प्रतापगढ़ तथा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर में मेघ गर्जन व व्रजपात के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इसी तरह सोमवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, राजसमंद व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के पाली जिले में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी राजस्थान के बूंदी, कोटा, प्रतापगगढ़, सिरोही, टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के नागौर, जोधपुर व  जालौर जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

हल्की बारिश व तेज धूप से बढ़ा पारा
इधर, मानसून के ब्रेक व इसके बाद भी कई जिलों में बारिश के नहीं पहुंचने पर वहां गर्मी का असर भी बढ़ गया है। जहां तेज धूप के साथ उमस ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। यहां अधिकतम तापमान में भी चार डिग्री तक की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। शनिवार को ही राजस्थान के धोलपुर में अधिकतम तापमान बढ़कर 37.9 डिग्री सामने आया। जो  बीकानेर व फलौदी में 36.4 तथा चूरू जिले में 36 डिग्री तक पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें-  4 माह के पोते के लिए दादी ने छोड़ा खाना, मां बेहोश, सदमे में पूरा परिवार, जानें क्या है मामला