सार

जयपुर में हुई श्रेता तिवारी हत्या और उसके 21 महीने के बेटे के अपहरण वाले मामले में नया मोड सामने आया है। मां की हत्या के 22 घंटे बाद बेटे की भी हत्या कर दी।

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में हुई श्रेता तिवारी हत्या और उसके 21 महीने के बेटे के अपहरण में नया मोड़ सामने आया है। महिला की हत्या के दूसरे दिन पुलिस जब सबूत जुटाने की पड़ताल कर रही थी। उस दौरान बुधवार को आपार्टमेंट के पीछे मृतका के बेटे शुभम का शव भी बरामद मिला।

ओरप, पति ने ही पत्नी और बेटे को मारा
वहीं जब मृतक महिला की माता पिता की हत्या का पता चला तो वह बुधवार सुबह कानपुर से पहुंचे। जहां श्वेता के पिता सुरेश मिश्रा और मां माधुरी ने अपने दामाद यानी रोहित तिवारी पर अपनी बेटी और नाती की हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दोनों के बीच लंबे समय से कहासुनी हो रही थी। रोहित ने 5 दिसंबर को बेटी के साथ मारपीट की थी। श्रेता ने मुझको फोनकर सारी आपबीती बताई थी। उसने कहा था मेरा पति मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना हे कि आरोपी जो भी हो जल्द से जल्द हमारी गिरफ्तर में होगा।

बच्चे के एवज में मांगे थे 30 लाख
दरअसल, मंगलवार शाम करीब चार बजे के आसपास कुछ किडनेपर्स जयपुर के पॉश इलाके यूनिक टॉवर सोसाइटी में कुछ घुसे थे। जहां उन्होंने पहले यहां रहने वाले रोहित तिवारी की पत्नी श्वेता की हत्या की। फिर इसके बाद उसके बेटे शुभम का अपहरण करके ले गए थे। इसके अलावा आरोपी महिला के मोबाइल फोन को भी साथ ले गए। जहां उन्होंने रोहित के मोबाइल पर एक मैसेज करके बच्चे के एवज में 30 लाख की फिरौती मांगी थी। जहां पति रोहति ने आरोपियों को कॉल करके कहा-हां मैं आपको 30 रुपए दे दूंगा, बस एक बार मेरे बेटे का चेहरा तो दिखा दो। लेकिन आरोपियों ने दूसरे दिन बुधवार को मासूम की भी हत्या कर दी।

इंडियन ऑयल में मैनेजर पति
रोहित तिवारी मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। वह पिछले डेढ़ साल अपने परिवार के साथ यहां किराये पर फ्लेट लेकर रह रहा है। वो इंडियन ऑयल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। युवक ने बताया कि जब घटना हुई उस वक्त मैं ड्यूटी पर था। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई नजदीकी व्यक्ति ही शामिल है।