सार
जोधपुर हिंसा के बाद अब नागौर में से भी ऐसी ही एक खबर सामने आई है। जहां विशेष समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए उसके बाद एक दूसरे पर की जमकर पत्थरबाजी की। बताया जाता है कि इस दौरान दर्जनों वाहन टूट गए।
नागौर. राजस्थान में पिछले दिनों से जिस तरह से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं, उससे लगने लगा है कि अब राजस्थान हिंसा का गढ़ बनता जा रहा है। जोधपुर की हिंसा को हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए कि अब नागौर में से भी ऐसी ही एक खबर सामने आई है। जहां विशेष समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए उसके बाद एक दूसरे पर की जमकर पत्थरबाजी की। बताया जाता है कि इस दौरान दर्जनों वाहन टूट गए।
ईद की नमाज अदा करने के बाद हुआ विवाद
दरअसल, एक ही समुदाय का यह मामला नागौर के नागौर शहर के किदवई मौहल्ले का है। जहां ईद की नमाज अदा करने के दौरान मुश्लिम समाज के दो गुटों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और इसके बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों गुटों के लोग एक दूसरे के साथ मारपीट पर उतर आए।
इस घटना के बाद शहर के लोगों में बैठा डर
पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों गुटों के लोगों को समझाइश देकर मामला शांत करा दिया है। लेकिन इस घटना के बाद शहर के लोगों में डर बैठ गया है। उनका कहना है कि कुछ लोग हैं जो ऐसी हालात पैदा करते हैं।
जोधपुर के 10 इलाकों में लगा कर्फ्यू
बता दें कि जोधपुर में ईद के मौके पर सोमवार रात को झंडे और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी हुई थी। मंगलवार सुबह एक समुदाय के लोग जालोरी गेट इलाके में जुटकर फिर से उपद्रव करने की कोशिश कर रहे थे। प्रशासन ने जोधपुर के 10 इलाकों में बुधवार तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है।