सार

राजस्थान में दलित परिवार के साथ अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ताजा मामला नागौर जिले का है जहां जमीन विवाद के चलते लोगों ने दलित परिवार के तीन सदस्यों पर हमला कर घायल हालत में सड़क पर फेंक दिया। पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाता रहा। थाने में दोनों पक्ष द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

नागौर.राजस्थान में लगातार दलितों पर अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं।  कभी स्कूल में पानी पीने की बात पर टीचर द्वारा दलित बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है तो कभी बीच सड़क के दलित को चाकू से गोद दिया जाता है। अब ऐसा ही एक मामला राजस्थान के नागौर जिले से सामने आया है। जहां लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़े दलित परिवार के 3 सदस्य खुद के लिए न्याय की भीख मांगते रहे। वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। .

जमीनी विवाद के चलते किया हमला
दरअसल नागौर के ओमप्रकाश वाल्मीकि और नारायण राम गुर्जर के बीच पिछले काफी समय से जमीनी विवाद चला आ रहा है। ऐसे में दोनों पक्ष कई बार आमने सामने भी हो चुके हैं। घटना में घायल दिनेश वाल्मीकि ने बताया कि वह देवनारायण मंदिर में सफाई का काम कर रहा था। इसी दौरान नारायण राम गुर्जर और उसके कुछ लोग वहां आए जिन्होंने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद मैंने घर जाकर इसकी सूचना परिवार वालों को दी तो पिता ओमप्रकाश और मां मुन्नी मेरे साथ पुलिस में शिकायत करवाने के लिए गए। इसी बीच रास्ते में पीछे से जो बाइक पर करीब 5 से 6 लोग हैं जिन्होंने पहले तो हमारे साथ मारपीट की और फिर हमें सड़क किनारे ही छोड़ कर चले गए।

दोनो पक्षों ने दर्ज कराया केस
वहीं इस मामले में नारायण राम गुर्जर पक्ष की ओर से भी ओम प्रकाश के परिवार पर मामला दर्ज करवाया गया है कि उन्होंने देवनारायण मंदिर के पास नारायण राम गुर्जर के बेटों के साथ मारपीट की। फिलहाल गोटन थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पूरी होने पर ही सच का पता चल पाएगा।

यह भी पढ़े- महात्मा गांधी जैसी हिम्मत दिखा मासूम ने खुद को बचाया, किडनैपर के मन में इतना डर भरा की वह भाग खड़ा हुआ