सार

राजस्थान के नागौर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां 20 दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त की हत्या कर डाली। सभी ने मिलकर जानवरों की तरह उसे डंडों, सरियों और अन्य हथियारों से बुरी तरह पीटा।

नागौर (राजस्थान). नागौर के जायल क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है।  एक युवक को उसके ही दोस्तों ने इतनी खतरनाक मौत दी कि उसके परिवार के लोग और पुलिस वाले लाश की हालत देखकर सन्न रह गए।  मृतक के पिता ने 15 से 20 नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है।  पुलिस ने अधिकतर को नामजद कर हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है । पूरा घटनाक्रम नागौर जिले के जायल थाना क्षेत्र का है ।

दो दोस्त मिलने आए थे घर और फिर...
पुलिस ने बताया कि जायल में तरनाऊ टोल स्थित जी एस एस के नजदीक आज सवेरे राजेश रलिया नाम के युवक का शव मिला । उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान कर ली गई थी। उसकी लाश के नजदीक ही उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी भी खड़ी थी । जिसमें भी तोड़फोड़ की गई थी । राजेश के पिता सोहन लाल ने पुलिस को बताया कि राजेश कल रात करीब 9:00 बजे घर पर ही था।  इस दौरान उसके दो दोस्त सुरेश और शैतान राम उससे मिलने आए। कुछ देर घर के बाहर ही बात करने के बाद राजेश ने पिता को कहा कि वह इन दोनों के साथ जाकर आ रहा है और कुछ देर में लौट आएगा।

 डंडों,सरियों और अन्य हथियारों से बुरी तरह पीटा
 देर रात तक राजेश नहीं लौटा घर वालों ने उसके नंबर पर फोन किया । तो फोन बंद आया । आज सवेरे पुलिस को टोल के नजदीक राजेश का शव मिला।  परिवार से पहचान कराई तो परिवार ने राजेश का शव होने के बारे में जानकारी दी।  सामने आया कि राजेश को डंडों , सरियों और अन्य हथियारों से बुरी तरह पीटा गया।  उसे लात घुसा से मारा गया । पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है ।

शॉकिंग हत्याकांड से पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप
उधर पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में राजेश के साथियों समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या ,मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है । उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी भी पुलिस को टूटी-फूटी हालत में मिली है । फिलहाल दोनों पक्षों के बीच में रंजिशन यह घटनाक्रम होना सामने आया है। हालांकि परिवार के लोगों को भी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है । राजेश के ही एक साथी सीताराम को भी देर रात मारा पीटा गया है । सीताराम की हालत गंभीर बनी हुई है । उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । फिलहाल सीताराम पर्चा बयान देने की हालत में नहीं है। नागौर में हुए इस हत्याकांड के बाद अब पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें-बाथरूम में नहाती महिला का बनाया Video, फिर रोजाना बनाने लगा संबंध, वजह होश उड़ा देगी