सार

मुख्यमंत्री के इस निर्णय से विचाराधीन बंदियों की अदालतों में पेशी के लिए उपस्थिति सुनिश्चित की जा सकेगी और न्याय प्रक्रिया को गति मिलेगी।

 

जयपुर. राजस्थान सरकार ने चालानी गार्ड के 876 नये पद सृजित करने को मंजूरी दी है जिसमें हैड कांस्टेबल तथा कांस्टेबल के पद शामिल हैं।

यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चालानी गार्ड के 876 नये पदों के सृजन को स्वीकृति दी है। इनमें हैड कांस्टेबल के 132 तथा कांस्टेबल के 744 पद शामिल हैं।

बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री के इस निर्णय से विचाराधीन बंदियों की अदालतों में पेशी के लिए उपस्थिति सुनिश्चित की जा सकेगी और न्याय प्रक्रिया को गति मिलेगी।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)