सार
जयपुर में इतना भयानक एक्सीडेंट हुआ कि लग्जरी कार पलभर में टीना का डिब्बा बन गई। 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। शवों की हालत इतनी बुरी थी कि उन्हें चादरों में गठरी की तरह बांधना पड़ा। कार के सेफ्टी बैलून खुले भी लेकिन वह भी चिथड़े चिथड़े हो गए।
जयपुर (राजस्थान). जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आज दोपहर बेहद दर्दनाक हादसा हुआ । मेगा हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रेलर और दूसरी ओर से आ रही कार में कितनी तेज भिड़ंत हुई की 18 लाख रुपए की लग्जरी कार कुछ ही सेकंड में टीन का डिब्बा बन गई । कार का इंजन कार की सीटों में जा घुसा। कार में सवार 5 लोगों में से 4 की मौके पर ही जान चली गई। एक अन्य की हालत बेहद गंभीर है।
शवों की हालत इतनी बुरी थी कि चादरों की गठरी में बांधना पड़ा
यह हादसा इतना दर्दनाक था कि पुलिस और ग्रामीणों ने कटर की मदद से कार के कई हिस्सों को काटा और उसके बाद उसमें फंसे शवों को जैसे-तैसे बाहर निकाला। शवों की हालत इतनी बुरी थी कि उन्हें सफेद चादरों में गठरी की तरह बांधना पड़ गया। हादसे में ट्रेलर का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की ऐसा लग रहा था की एक खिलौना कार की दुर्घटना हुई हो । जो सफेद कार हवा की स्पीड से बात कर रही थी वह कुछ ही देर में कबाड़ में बदल गई । उसमें सवार लोगों को बचाया नहीं जा सका ।
कार के सेफ्टी बैलून खुले, लेकिन फिर भी चिथड़े चिथड़े हो गए
मौके पर पहुंची रेनवाल थाना पुलिस ने बताया कि हरसोली भट्टे के नजदीक यह हादसा हुआ। किशनगढ़ से चौमू की ओर आ रही कार में 3 महिलाओं समेत 5 लोग सवार थे। हरसोली भट्टे के नजदीक सामने से आ रहे ट्रेलर और कार की जोरदार भिड़ंत हुई । तीनों महिलाओं की मौत हो गई ,एक अन्य व्यक्ति भी मारा गया । एक अन्य जीवन और मौत के बीच झूल रहा है । पुलिस ने बताया कि कार के परखच्चे उड़ गए कार के सेफ्टी बैलून खुले भी लेकिन वह भी चिथड़े चिथड़े हो गए। कार में सवार लोगों के शवों को काट काट कर निकाला गया । शवों को रेनवाल सीएससी में रखवाया गया है। उधर गंभीर घायल हुए व्यक्ति को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।