सार

परिजन को जानकारी नहीं हुई कि निर्मला या बच्चों को सांप ने काटा है। खाने-पीने में कुछ गड़बड़ होने को वजह मानते हुए रात में ही डॉक्टर बुलाया। उसने भी गैस की दवा दे दी।

बूंदी (राजस्थान)। बूंदी के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर रात में कमरे में सो रही महिला और उसके तीन बच्चों को जहरीले सांप ने डस लिया। गुढ़ा नाथावतान के हाथी खेड़ा मजरे में हुई इस घटना के बाद महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सांप डसने का इलाज करने की बजाय डॉक्टर ने गैस की दवा दे दी। जिसके बाद महिला को तो नहीं बचाया जा सका, बच्चे कोमा में चले गए। तीनों बच्चों का इलाज कोटा के निजी अस्पताल में चल रहा है। 

यह है पूरी घटना

गुढ़ा नाथावतान के हाथी खेड़ा मजरे की रहने वाली निर्मला अपने तीन बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। निर्मला (35) पलंग पर सो रही थी, उनके पास बेटा प्रदीप (15), नाती माहिम (5), नातिन समीक्षा (10) और सोनाक्षी सो रहे थे। देर रात सांप ने पलंग पर चढ़कर बारी-बारी से सभी को डंस लिया। सिर्फ सोनाक्षी को सांप ने नहीं डंसा। सांप के डंसने के बाद भी किसी को पता नहीं चला। कुछ देर बाद महिला को घबराहट व गले में खिंचाव हुआ। वह उठकर बाहर आई तो आंगन में सांप दिखा। उसने परिजनों को उठाया। घर के लोगों ने सांप को मार दिया।

जब उल्टियां होने लगी तो लगा खाने में कुछ गड़बड़ था

सांप डसने के कुछ देर बाद निर्मला को उल्टियां शुरू हो गई। परिजन को जानकारी नहीं हुई कि निर्मला या बच्चों को सांप ने काटा है। खाने-पीने में कुछ गड़बड़ होने को वजह मानते हुए रात में ही डॉक्टर बुलाया। उसने भी गैस की दवा दे दी। लेकिन सबकी हालत बिगड़ने लगी। परेशान परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन स्थिति बिगड़ने पर कोटा रेफर कर दिया गया। घर पर बच्चों की भी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें भी कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान निर्मला की मौत हो गई। प्रदीप, समीक्षा व महिम कोमा में चले गए हैं। सांप ने बच्चों को दो जगह काटा है। पास में सो रही नातिन सोनाक्षी बच गई। उसे सांप ने नहीं डंसा। उसकी जान बच गई है। बताया जा रहा है कि सबको करैत ने काटा था।