सार
अलवर जिलें में मास्टर प्लान के नाम पर अतिक्रमण करने पर राज्य में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है।वहीं सत्तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और धरने पर बैठ जांच की मांग कर रहे हैं।
अलवर. जिले के राजगढ़ में गौरव पथ निर्माण और मास्टर प्लान के तहत अतिक्रमण हटाने के नाम पर मंदिर और गौशाला तोड़ने को लेकर लगातार सियासत गर्मा रही है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी अलवर में धरने पर बैठ गए हैं। सांसद ने कहा कि भगवान की मूर्तियों की ऐसी बेकद्री पहली बार देखी है। टूटी मूर्तियों को देखकर सांसद भावुक हो गए। उन्होंने लोगों के साथ आवाज बुलंद कर मंदिर और गौशाला तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही टूटे हुए मंदिरों का जीर्णोद्धार कराने की भी बात रखी।
राजनीतिक अखाड़ा बना राजगढ़
विकास के नाम पर मंदिर और गौशाला पर बुलडोजर चलाने के बाद भाजपा के नेता राजगढ़ में जमा होने लगे हैं। सांसद किरोड़ी लाल मीणा के बाद अलवर सांसद बालक नाथ, शहर विधायक व भाजपा विधायक विनीता समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।एक तरफ जहां बुलडोजर कार्रवाई पर भाजपा नेता गहलोत सरकार को लगातार गिर रहे हैं। वहीं कांग्रेसी नेता भी भाजपा पर जातिगत और धार्मिक राजनीति के आरोप लगा रहे हैं।
अतिक्रमण को बताया भाजपा का निर्णय
वहीं इस पूरे मामले में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मंदिर तोड़ने का निर्णय राजगढ़ नगर पालिका के भाजपा बोर्ड का बताया है। उन्होंने राजगढ़ ईओ को 3 दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए नोटिस भी दिया है। उधर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर मंदिर और राम के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
राजस्थान बना तालिबान
मंदिर विवाद में बयान देते हुए सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेसी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजस्थान तालिबान बन गया है। जो राजस्थान शौर्य और महिलाओं के मनसम्मान के लिए पहचाना जाता था, आज वो नारी उत्पीड़न, दलित उत्पीड़न और मंदिर तोड़ने में नंबर वन बन गया है। सांसद ने कहा कि राजगढ़ में मंदिरों के साथ ही 15 वर्ष पुरानी रजिस्टर्ड हनुमान गौशाला को भी तोड़ दिया गया। आज करीब 400 गाय चारे पानी के लिए सड़कों पर भटक रही हैं।
गौरतलब है कि 17 अप्रैल को अलवर के राजगढ़ में मास्टर प्लान के तहत करीब 300 वर्ष पुराने 3 मंदिर और एक गौशाला को तोड़ दिया गया। मंदिरों की मूर्तियां खंडित हो गई, जिससे भाजपा नेताओं के साथ ही स्थानीय लोगों में भी खासा रोष है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राजगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा, एसडीएम केशव कुमार मीणा और नगर पालिका के ईओ बनवारी लाल मीणा पर साजिश करने का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़े- रोड चौड़ा करने राजस्थान सरकार ने अलवर के राजगढ़ में 300 साल पुराने मंदिर को बुल्डोजर चलवाकर किया जमींदोज