सार

राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, जहां प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। सीने में तेज दर्द के बाद  उन्हें आनन-फानन में जयपुर की सवाई मानसिंह अस्पताल में एडमिट किया गया है।

जयपुर. राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, जहां प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। सीने में तेज दर्द के बाद  उन्हें आनन-फानन में जयपुर की सवाई मानसिंह अस्पताल में एडमिट किया गया है। एंजियोप्लास्टी की गई है जिसमें उनकी एक आर्टरी में 90 फीसदी ब्लॉकेज पाया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री गहलोत की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

अचानक सीएम के सीने में होने लगा तेज दर्द

मुख्यमंत्री गहलोत ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी शेयर की है। सीएम ने कहा कोविड इफेक्ट के चलते कल से मेरीअचानक तबीयत खराब हो गई। मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा है। डॉक्टरों की सलाह पर मैंने एसएमएस अस्पताल में सीटी एनजीओ करवाया है। फिलहाल में आपके आशीर्वाद और दुआओं से ठीक हूं।जल्द ही पूर्ण रुप से ठीक होकर वापस लौटूंगा।

24 घंटे ऑब्जर्वेशन में सीएम गहलोत

बता दें कि  एसएमएस अस्पताल की डॉक्टरों की विशेष एंजियोप्लास्टी के बाद 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा है। सीनियर डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए हैं। डॉक्टर सुधीर भंडारी ने बताया कि सीएम की ईसीजी रिपोर्ट सामान्य आई है।  उनकी कैथलैब में अन्य जांच की जा रही है। इसके बाद ही उनका आगे का इलाज शुरू किया जा सकेगा।

सीएम के सारे दौर किए गए रद्द
बता दें कि सीएम को शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर जाना था। चार्टर प्लेन को स्टैंडबाय पर रखने के निर्देश दे दिए गए थे। लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते कल रात को ही उनके सारे कार्यक्रम और दौरे रद्द कर दिए गए हैं। प्रदेश के तमामा नेताओं ने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।