सार

रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो शब्दों की टक्कर है, एक शब्द हिंदू और एक हिंदुत्व, मैं हिंदू हूं लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं, महात्मा गांधी हिंदू थे और गोडसे हिंदुत्ववादी। राहुल ने आगे कहा- ये एक चीज नहीं है, ये दो अलग शब्द हैं और इनका मतलब बिल्कुल अलग है।

जयपुर (राजस्थान). महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस जयपुर में राष्ट्रीय रैली कर रही है। जिसको 'महंगाई हटाओ रैली' (mehangai hatao rally) नाम दिया गया है। इस रैली में राहुल गांधी (rahul gandhi), प्रियंका गांधी (gandhi ashok ), सोनिया गांधी (sonia gandhi)से लेकर कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं का जमावड़ा लगा है। राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इसी दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी की जुबान फिर फिसल गई। 

राहुल गांधी को बता दिया राजीव गांधी...
दरअसल, जयपुर के विद्याधर नगर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा-मोदी दावा करते हैं कि वे देश में डिजिटल क्रांति लेकर आए, जबकि यह काम राहुल गांधी ने किया था। वे राजीव गांधी का नाम लेना चाहते थे। उन्होंने कहा कि मोदीजी खुद का अकाउंट बचा नहीं सकते, देशवासियों का क्या बचाएंगे। गौरतलब है कि शनिवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था।

राहुल ने कहा-मैं हिंदू हूं, लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं...
वहीं रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो शब्दों की टक्कर है, एक शब्द हिंदू और एक हिंदुत्व, मैं हिंदू हूं लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं, महात्मा गांधी हिंदू थे और गोडसे हिंदुत्ववादी। राहुल ने आगे कहा- ये एक चीज नहीं है, ये दो अलग शब्द हैं और इनका मतलब बिल्कुल अलग है।

मेगा रैली का ये है मकसद
बता दें कि कांग्रेस ने इस मेगा रैली में राजस्थान में खासी तैयारियां की हैं। पूरे पिंक सिटी जयपुर को  बैनर-पोस्टरों से पाट दिया गया है। जगह-जगह राहुल गांधी-सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के होर्डिंग्स लगाए गए हैं। जिसका मकसद सिर्फ और सिर्फ  किसानों के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरना, महंगाई के बहाने मोदी सरकार पर हमला करने के साथ कांग्रेस अपनी ताकत दिखाना चाहती है।

इस महारैली में पहुंचे कई राज्यों से नेता
इस रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, छत्तसीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत अन्य राज्यों के कई कांग्रेस नेता सहित गहलोत सरकार के तमाम मंत्री-विधायक मौजूद हैं।
 

यह भी पढ़ें-कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली Live : राहुल गांधी बोले - मैं हिंदू हूं, लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं...