सार
कैलाश त्रिवेदी राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता थे, वह सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक चुने गए। उनको राजनीति अपने पिता के जरिए विरासत में मिली थी। उनका पूरा परिवार पंचायत राज में प्रधान पद पर रह चुका है।
जयपुर. कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब राजस्थान से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां महामारी की चपेट में आने के बाद कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी की मौत हो गई। प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।
5 दिन पहले ही एयर टैक्सी से गुरुग्राम किया था शिफ्ट
दरअसल, भीलवाड़ा के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाश त्रिवेदी एक महीने पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे। उनकी हालत गिरती ही चली जा रही थी। भीलबड़ा से जयपुर भर्ती किया गया। इसके बाद उनको पांच दिन पहले एयर एम्बुलेंस से उन्हें गुरुग्राम मेदांता अस्पताल में शिफ्ट करवाया गया था।
प्रधान शुरू किया राजनीतिक सफर
बता दें कि कैलाश त्रिवेदी राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता थे, वह सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक चुने गए। उनको राजनीति अपने पिता के जरिए विरासत में मिली थी। उनका पूरा परिवार पंचायत राज में प्रधान पद पर रह चुका है। वह खुद वहले एक प्रधान थे, इसके बाद पहली बार 2003 मे विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे थे।