सार
जयपुर, लॉकडाउन के चलते देशभर में प्रवासी श्रमिकों का पलायन जारी है। जहां गांव पहुंचने का सपना संजोए लाखों मजदूर हाइवे पर दिन-रात भूखे-प्यासे पैदल नंगे पैर चल रहे हैं। पैदल चलते-चलते पांव में छाले पड़ गए, फिर भी रुकने का नाम नहीं। लेकिन, राजस्थान से एक अच्छी तस्वीर सामने आई है, जहां मजदूरों को एसीपी ने अपने हाथ से चप्पल पहनाई।
जयपुर, लॉकडाउन के चलते देशभर में प्रवासी श्रमिकों का पलायन जारी है। जहां गांव पहुंचने का सपना संजोए लाखों मजदूर हाइवे पर दिन-रात भूखे-प्यासे पैदल नंगे पैर चल रहे हैं। पैदल चलते-चलते पांव में छाले पड़ गए, फिर भी रुकने का नाम नहीं। लेकिन, राजस्थान से एक अच्छी तस्वीर सामने आई है, जहां मजदूरों को एसीपी ने अपने हाथ से चप्पल पहनाई।
एसपी अपने हाथ से मजदूरों को पहना रहे चप्पल
दरअसल, सुखद तस्वीर राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर की है। जहां पर मजदूरों की मदद करने के लिए शहर के पुलिस अफसर एसीपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सामने आए। जब उन्होंने मायूस और बेबस श्रमिकों को नंगे पैर देखा तो उनसे रहा नहीं गया और उनके पैरों में अपने हाथ से चप्पल पहनाई।
खाने के पैकेट के साथ दे रहे मास्क और सैनिटाइजर
इतना ही नहीं एसीपी पुष्पेंद्र सिंह जगह-जगह कैंप लगाकर मजदूरों को रोक रहे हैं। साथ ही वह उनको जरुरत का सामान जैसे खाने का पैकेट, राशन-पानी की बोतल और दबाई मुहैया करा रहे हैं। एसपी श्रमिकों के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी बांट रहे हैं।