सार

बदमाश अपना खौफ दिखाने के लिए आए दिन किसी की भी जान लेने से भी नहीं घबराते है। कुछ दिन पहले ही रेलवे गेट मैन को गोली मार दी थी। 

किशनगढ़.राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन कोई न कोई घटना हो रही है जिसमें किसी न किसी की जान जा रही है। ताजा मामला किसनगढ़ के एक गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान की देर रात को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की सूचना पर सीओ सिटी मनीष शर्मा व किशनगढ़ सिटी थाना प्रभारी नरपत सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेते हुए सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है।

शोर सुन आए लोग

गोली चलने की आवाज होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लहूलुहान हालत में परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहर थाना पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी मनीष शर्मा शहर थाना प्रभारी नरपत सिंह चारण ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

जंगलों में की जा रही तलाश घटना सिटी थाना के कुम्हारिया बेरा क्षेत्र की है। जहां बदमाशों की तलाश में आसपास के जंगलों में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार किशनगढ़ शहर थाना क्षेत्र के उदयपुर कला स्थित कुम्हारिया बेरे के पास गुरुवार रात को खेत मे सो रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गए। सर्च ऑपरेशन के दौरान घटना स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर पुलिस ने एक टोपीदार बंदूक बरामद की।

पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया, जिससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। मामले की सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास चौधरी, सिलोरा सरपंच राजकिशोर सैनी मौके पर पहुंचे। परिजन मुआवजे व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।शहर थाना पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

इसे भी पढ़े-  राजस्थान में दबंगों का आतंकः रेलवे फाटक न खोलने पर गेटमेन पर ताबड़तोड फायरिंग, एक जबड़े में फंसी और एक हाथ में लगी

चित्तौड़गढ़ में खौफनाक वारदात: बुजुर्ग को सब्जी की तरह काट डाला, धड़ पानी में फेंका, खोपड़ी साथ ले गए हत्यारे