सार

राजस्थान के बाड़मेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान मिग क्रेश हो गया। यह हादसा बुधवार शाम 5:42 के आसपास का बताया जा रहा है। हादसे में पायलट कैश होने से ठीक पहले खुद को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहा। 

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान मिग क्रेश हो गया। यह हादसा बुधवार शाम 5:42 के आसपास का बताया जा रहा है। हादसे में पायलट कैश होने से ठीक पहले खुद को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहा। किसी भी तरह कि अन्य जान हानि होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है। हादसे के कारणों की वजह का पता नहीं चला है।

कलेक्टर-एसपी  मौके के लिए रवाना
दरअसल, यह हादसा बाड़मेर जिले के मातसर गांव के एक खेत में हुआ। जहां एयरफोर्स का मिग-21 फाइटर विमान जा गिरा। हादसे की जानकारी लगते ही बाड़मेर जिला कलेक्टर लोकबंधु व पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा अन्य पुलिस व प्रशासन के साथ मौके पहुंच गए हैं। 

विमान क्रैश होते ही पायलट ने दिखाई सूझबूझ
विमान रूटीन ट्रेंनिग उड़ान पर था, पायटल ने बाड़मेर के उत्तरलाई एयरबेस से उड़ान भरी थी और अचानक विमान नीचे की तरफ गिरने लगा।
अचानक तकनीकी खराबी के चलते मिग 21 क्रेश हो गया, लेकिन इसे पहले पायलट ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए मिग 21 को अबादी से दूर लेकर गया और छलांग लगा दी। रेगिस्तानी इलाका होने से पायलट सुरक्षित बच गया। 


 

विमान के गिरते ही घरों में लगी आग
बता दें कि जिस जगह पर विमान क्रैश हुआ है, वहां पर कुछ कच्ची झोपड़ियां थीं। जहां विमान के गिरते और दूर तक घिसटने मकानों में आग लग गई है। हादसा होते ही गांव में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने मिट्टी और पानी की मदद से विमान और घरों में लगी आग को बुझाकर काबू पा लिया।

आसमान सुनाई दी गड़गड़ाहट की आवाज
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए गांव के लोगों ने बताया कि ऐसा लगा जैसे कोई बम फूट गया हो। विमान के क्रैश होने से पहले आसमान में तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दी। जब लोग घरों से से बाहर निकले तो धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। पास जाकर पुलिस को सूचना दी गई।