सार

13 मई जयपुर के लिए वही काला दिन है जिसने पिंक सिटी को बम ब्लास्ट से कर दिया था खून से लाल। 8 जगहों पर हुए थे धमाके 71 लोगों की हुई थी मौत 186 हुए थे घायल। आज के दिन पुलिस अफसरों ने अपने शहीद साथियों को किया याद।


जयपुर.14 साल पहले आतंकवादियों ने जयपुर के दिल कहे जाने वाले परकोटा को आज ही के दिन सिलसिलेवार बम धमाके छलनी-छलनी कर दिया था। पिंक सिटी को इन धमाकों ने खून से रंग दिया था । परकोटे में जहां देखें वहां लाशें बिखरी हुई थी और घायलों की चित्त्कार मची हुई थी । s.m.s. अस्पताल में लाशों का ढेर लग गया था वहीं घायलों के लिए इतना बड़ा अस्पताल भी छोटा पड़ता नजर आ रहा था।  इन धमाकों को वैसे तो 14 साल हो गए हैं ।  लेकिन वह मंजर लोगों की आंखों में आज भी है ।


महाआरती होती है हमले वाली जगह पर...

आतंकवादियो ने जिस हनुमान मंदिर में हमला कर धमाका किया था। वहां इस हमले के बाद 14 साल से लगातार आज ही के दिन महा आरती की जाती है। साथ ही बड़ी चौपड़ पर पुलिसकर्मी अपने शहीद साथियों को श्रद्धांजलि देना नहीं भूलते हैं।

इन आतंकियों ने दहलाया था जयपुर...
 
पहला आरोपी शाहबाज हुसैन उर्फ शानू, निवासी मौलवीगंज, उत्तरप्रदेश. जयपुर में 13 मई 2008 को हुए बम ब्लास्ट के बाद सबसे पहले 8 सितंबर 2008 को शाहबाज हुसैन को गिरफ्तार किया गया।

दूसरा आरोपी मोहम्मद सैफ, निवासी सरायमीर, आजमगढ़ उत्तर प्रदेश है. इसे 23 दिसंबर 2008 को गिरफ्तार किया गया।

तीसरा आरोपी मोहम्मद सरवर आजमी, निवासी चांदपट्टी, आजमगढ़ उत्तर प्रदेश है. इसे 29 जनवरी 2009 को गिरफ्तार किया गया।

चौथा आरोपी सैफ उर्फ सैफुर्रहमान, निवासी आजमगढ़ उत्तर प्रदेश है. इसको 23 अप्रैल 2009 को गिरफ्तार किया गया।

पांचवा आरोपी सलमान, निवासी निजामाबाद, उत्तर प्रदेश है. इसे 3 दिसंबर 2010 को गिरफ्तार किया गया था।
इसके अलावा कई अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं।


16 मिनट के अंतराल में इन जगहों पर हुए बम धमाके...


पहला बम ब्लास्ट खंदा माणक चौक के पास शाम 7:20 बजे पर हुआ। इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हुए थे।

दूसरा बम ब्लास्ट त्रिपोलिया बाजार स्थित बड़ी चौपड़ के समीप मनिहारों के खंदे में ताला चाबी वालों की दुकान के पास शाम 7:25 पर हुआ था। ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हुई, जबकि 27 लोग घायल हुए थे।

तीसरा ब्लास्ट करीब 7:30 बजे छोटी चौपड़ पर कोतवाली थाने के बाहर पार्किंग में हुआ। इसमें दो पुलिसकर्मियों सहित सात लोगों की मौत हुई, जबकि 17 लोग घायल हुए थे।
चौथा बम ब्लास्ट दुकान नंबर 346 के सामने त्रिपोलिया बाजार में शाम 7:30 बजे हुआ। जिसमें 5 लोगों की मौत हुई, जबकि 4 लोग घायल हुए थे।

पांचवा बम ब्लास्ट चांदपोल बाजार स्थित हनुमान मंदिर के बाहर पार्किंग स्टैंड पर 7:30 बजे हुआ। इसमें सबसे अधिक 25 लोगों की मौत हुई, जबकि 49 लोग घायल हुए थे।

छठा बम ब्लास्ट जोहरी बाजार में नेशनल हैंडलूम के सामने करीब 7:30 बजे हुआ। इसमें 8 जनों की मौत हुई, जबकि 19 घायल हुए थे।

सातवां बम ब्लास्ट 7:32 पर छोटी चौपड़ पर फूलों के खंदे में ज्वेलरी शॉप के सामने हुआ था। इसमें दो जनों की मौत हुई और 15 लोग घायल हुए थे।

आठवां बम बम ब्लास्ट जोहरी बाजार में सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर के बाहर 7:32 पर हुआ था। इसमें 17 लोगों की मौत हुई जबकि 36 लोग घायल हुए थे।
 वहीं चांदपोल बाजार स्थित दुकान नंबर 17 के सामने रात 9:00 बजे का टाइमर सेट हुए एक जिंदा बम को बम निरोधक दस्ते ने जप्त कर डिफ्यूज कर दिया था।