सार

जोधपुर में हालात तनावग्रस्त बने हुए हैं। ईद पर हुई नमाज के बाद एक बार फिर पथराव होने से मामला बिगड़ गया है। उधर झड़प के बाद सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है।

जयपुर.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत का आज 71वां जन्मदिन है। इस दौरान उन्होंने 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आमजन से मिलने और उनकी शुभकामनाओं को स्वीकार करने का कार्यक्रम बनाया था, लेकिन जोधपुर में बिगड़ हालातों की वजह से उन्होंने कार्यक्रम निरस्त कर दिया है। सीएम ने अपील भी की है कि जन्मदिन की बधाई देने मुख्यमंत्री आवास नहीं आएं।फिर भी सीएम को बधाई देने के लिए सुबह से ही प्रदेशभर से उनके समर्थकों का आना शुरू हो गया था। मगर उनकी अपील के बाद सभी के हाथ मायूसी लगी है। हालांकि सोशल मीडिया पर सीएम को बधाईयों का दौर चल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गहलोत को जन्मदिन की बधाई दी है। इसके अलावा कई प्रदेशस्तरीय नेताओं ने भी सीएम को जन्मदिन की बधाई दी है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  ट्विटर पर ट्वीट  में कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी को जन्मदिन की बधाई। उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले। अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री गेहलोत को टैग भी किया है।

 

 

 जोधपुर तनाव  के चलते कार्यक्रम कैंसिल
सीएम ने आज आमजन से मिलने के साथ साथ  स्मृति चिन्हों एवं उपहारों के ऑक्शन का कार्यक्रम भी रखा था। इससे प्राप्त राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराई जाती। लेकिन कल  सोमवार रात और मंगलवार  सुबह ईद में  हुए झंडा विवाद के कारण इन सभी कार्यक्रमों को भी निरस्त कर दिया गया है। आपको बता दें कि पहली बार किसी सीएम इस तरह की पहल की है। पिछले दिनों भी सीएम ने स्मृति चिन्हों एवं उपहारों का ऑक्शन किया था।

कार्यक्रम करने के बजाए मीटिंग की 
जोधपुर के मौजूदा हालात के कारण सीएम गेहलोत ने अपने जन्मदिन का कार्यक्रम को रद्द कर हाई लेवल के अफसरों की मीटिंग अरेंज की है ताकि मौजूदा हालात पर अच्छे से निर्णय लिया जा सके। और प्रदेश में शांति के माहौल को वापस स्थापित किया जा सके साथ ही उपद्रवियों को पकड़ने की व सजा की तैयारी की जा सके।

इसे भी पढ़े-जोधपुर बवाल पार्ट 5: उपद्रव शांत हुआ तो राजनीति शुरु, भाजपा नेता पहले धरने पर बैठे, फिर खुद उठकर चले गए

- जोधपुर हिंसाः पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, कमिश्नर का अल्टीमेटम-'ध्यान रहे कानून से बड़ा कोई नहीं

जोधपुर के बाद राजस्थान के करौली का भी जानें हाल: एक महीने पहले हुआ था दंगा, अब ईद पर आई यहां से बड़ी खबर