सार

यह दर्दनाक हादसा रविवार को पोकरण में हुआ, जहां दो बच्चे घूमने के लिए गए थे। वह खिलौना समझकर उसे साथ लेकर आ गए। इसी दौरान वह फट गया। एक के चीथड़े उड़ गए। वहीं दूसरा खून से लथपथ होकर जीमन पर गिर पड़ा।

जोधपुर (राजस्थान). कभी-कभी बच्चे नदानी में दर्दनाक हादसे के शिकार हो जाते हैं, जिसकी कोई कल्पना तक नहीं कर सकता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा राजस्थान के जोधपुर में हुआ, जहां दो बच्चे कबाड़ समझकर एक जिंदा बम उठाकर ले आए। खेलने के दौरान वह उसे खोलने लगे तभी अचानक वह फट गया। जिससे एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया।

एक उड़ गए चीथड़े..दूसरा खून से हो गया लथपथ
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा रविवार को पोकरण में हुआ, जहां दो बच्चे घूमने के लिए गए थे, इसी दौरान उनको वहां एक बम दिखाई दिया। वह उसको कबड़ा समझकर उठाकर ले आए। जैसे उन्होंने उसको खोलने की कोशिश की तो एक के चीथड़े उड़ गए। वहीं दूसरा खून से लथपथ होकर जीमन पर गिर पड़ा।

विस्फोट की आवाज सुनकर जमा हुई भीड़
धमाके की आवाज सुनकर घटना स्थल पर ग्रमीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह घायल बच्चे को उठाया और प्राथमिक उपचार के लिए पोकरण लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसको जोधपुर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज जारी है।

इस वजह से होते हैं यहां हादसे...
बता दें कि राजस्थान में पोकरण देश की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज है। जहां पर आए दिन सेना युद्ध अभ्यास करती रहती है। यहां पर आसपास के क्षेत्र में बड़ी मात्रा में गोला-बारूद पड़ी रहती है। आसपास के बच्चे आकर यहां आकर खेलते रहते हैं। जिन बच्चों को इस इलाके के बारे में कोई जानकारी नहीं होती वह खेल-खेल में बम को खिलौना जान अपने साथ ले जाते हैं। जिससे ऐसे दर्दनाक हादसे हो जाते हैं। स्थानीय प्रशासन ने पोकरण के इस युद्ध अभ्यास  एरिया की तारबंदी नहीं जो की है।