सार
राजस्थान में महिलाओं के साथ तेजी से अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। जिस तरह से वारदातें सामने आई हैं वह हैरान करने वाली हैं। हैवान अब मासूम बच्चों को भी अपनी हवस का शिकार बनाने लगे हैं। राजधानी जयपुर से कलंकित करने वाली ऐसी ही एक वारदात सामने आई है।
जयपुर. राजस्थान में महिलाओं के साथ तेजी से अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। जिस तरह से वारदातें सामने आई हैं वह हैरान करने वाली हैं। हैवान अब मासूम बच्चों को भी अपनी हवस का शिकार बनाने लगे हैं। राजधानी जयपुर से कलंकित करने वाली ऐसी ही एक वारदात सामने आई है। जहां आरोपी ने महज 2 साल की बच्ची के साथ रेप किया। हैरानी की बात यह है कि मासूम को घर से उठाकर ले गया।
आरोपी की भाभी ने हैवानियत करते रंगे हाथ पकड़ा
दरअसल, यह वारदात सांगानेर सदर पुलिस थाने इलाके की है। जहां एक 16 के नाबालिग लड़के ने इसको अंजाम दिया है। बच्ची सीढ़ियों के पास खेल रही थी, इसी दौरान आरोपी की गंदी नजर उस पर पड़ी और उसे उठाकर अपने घर ले गया। मासूम को पलंग पर लिटाकर रेप करने लगा, बच्ची की चीख सुनकर आरोपी की भाभी आई, तो देखते ही आरोपी भाग निकला।
पुलिस ने 4 स्पेशल टीमें गठित कर आरोपी को पकड़ा
मामले की जानकारी लगते ही बच्ची की मां और आसपास के लोग जमा हुए। जिसके बाद पुलिस को सूचित कर बुलाया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 4 स्पेशल टीमों को गठन किया और 24 घंटें के अंदर उसे पकड़ लिया। इतना ही नहीं बच्ची का मेडिकल जांच कराने के बाद सभी सबूत जमाकर दूसरे दिन बाल अदालत में चार्जशीट पेश की गई। इसके बाद आरोपी को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मासूम इतनी डरी हुई है कि वह बोल भी नहीं पा रही
वहीं बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है, वह इतनी डरी हुई है कि बोल तक नहीं पा रही है। हालांकि पुलिस ने उसके खून से सने कपड़ों के सैंपल लेकर जांच की। साथ मासूम के मां के बयान के आधार पर मामला दर्ज कराया गया है। बता दें कि आरोपी की भाभी पर उसके ससुरालवालों का दबाव था इसलिए वह अपने बयान से पलट गई। क्योंकि भाभी ने आरोपी को घटना को अंजाम करते हुए देखा था। कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी की उम्र जानने के लिए उसके स्कूल के दस्तावेज भी लिए हैं।