सार

घटना अलवर जिले के रामगढ़ इलाके की है। जब पुजारी को अपने आसपास किसी की आवाज सुनाई नहीं दी तो वे आंखों से पट्टी हटा कर गांव पहुंचे। अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम ने खुद भी देर रात मौका मुआयना किया।

अलवर. राजस्थान में अपराधियों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। भरे बाजार लोगों पर हमला करना, सिर तन से जुदा करना यहां आम बात हो चुकी है। बीती रात अलवर में भी एक ऐसी ही घटना हुई। जहां बदमाशों ने गुरुद्वारे के पुजारी के साथ पहले तो मारपीट की। इसके बाद उनकी आंखों में मिर्ची फेंक कर पुजारी के बाल काट कर चले गए। घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। जो घटना के 12 घंटे बाद भी आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। 

दरअसल, घटना अलवर जिले के रामगढ़ इलाके की है। जहां मिलकपुर गांव से अलावड़ा जा रहे गुरुद्वारे के पुजारी को करीब आधा दर्जन बदमाशों ने रास्ते में रोका। जिनके साथ मारपीट कर उनके बाल काटे और आंखों में मिर्ची डालकर आंखों पर पट्टी बांधकर चले गए। जब पुजारी को अपने आसपास किसी की आवाज सुनाई नहीं दी तो वे आंखों से पट्टी हटा कर गांव पहुंचे और ग्रामीणों को पूरी बात बताई। ग्रामीणों के सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम ने खुद भी देर रात मौका मुआयना किया। वहीं मामले में गुरुद्वारा पुजारी गुरुबक्स के परिजनों ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है। जिस पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

आंख में डाली मिर्ची पाउडर
पीड़ित पुजारी गुरबख्श ने ने बताया कि रास्ते में उन्हें चार पांच लोगों ने कहा कि कोई आदमी पड़ा है। ऐसे में उन्होंने अपनी बाइक रोक ली। जैसे ही पुजारी ने बाइक रोकी उसी वक्त एक बदमाश ने उनकी आंखों पर मिर्ची डाल दी और आंखों पर पट्टी लगा दी। इसके बाद बदमाश पुजारी के गर्दन काटने की बात कर रहे थे। तो पुजारी ने कहा कि वह तो गुरुद्वारे का पुजारी है। इसके बाद बदमाशों ने जुम्मा नाम के किसी युवक को फोन किया और कहा कि है तो गुरुद्वारे का पुजारी है। ऐसे में फोन पर बदमाश ने कहा कि इसके तो केवल बाल काट दो यही काफी है।

उदयपुर में हुई थी घटना
गौरतलब है कि राजस्थान में उदयपुर में हुए टेलर कन्हैया लाल की हत्या कांड के बाद अब तक हमला करने के ऐसे करीब एक दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन पुलिस महज अपनी लेटलतीफी के चलते हर मामले में आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही है। अलवर में बीती रात हुई इस घटना के बाद पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे बाद इलाके में नाकाबंदी करवाई। इतने वक्त में आरोपी बड़े आराम से जिले से बाहर जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- मौसम ने बदली करवट: राजस्थान के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां-कहां होगी जमकर बरसात