सोशल साइट के जरिए लोग रातों-रात हीरो बन जाते हैं। ऐसी ही कहानी है राजस्थान के एक मजूदर के बेटे युवराज की। जिसके डांस ने अमिताभ बच्चन से लेकर रितिक रोशन तक का दिल जीत लिया है।

जोधपुर. सोशल साइट के जरिए लोग रातों-रात हीरो बन जाते हैं। ऐसी ही कहानी है, राजस्थान के एक लड़के की। जिसके डांस ने अमिताभ बच्चन से लेकर रितिक रोशन तक का दिल जीत लिया है। जैसे ही अमिताभ ने उसके वीडियो को देखकर रीट्वीट कर तारीफ की तो वह सोशल मीडिया पर स्टार बन गया।

पिता मजूदर, बेटा बन गया स्टार
दरअसल, हम जिस लड़के की बात कर रहे हैं वह है जोधपुर का युवराज। जिसकी उम्र 17 साल है और अभी 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। बता दें कि युवराज की माली हालत भी अच्छी नहीं है। उसके पिता टाइल्स लगाने यानी मजदूरी का काम करते हैं। आमदानी इतनी कम है कि पांच लोगों के परिवार का गुजारा भी मुश्किल से हो पाता है।

रेमो डिसूजा की अगली फिल्म काम करेगा युवराज
युवराज आज अपने हुनर की बदौलत स्टार बन गया है। उसके डांस को देखकर बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने इस गली बॉय को अपनी अगली फिल्म में काम देने का वादा किया है। वहीं रितिक रोशन ने भी युवराज की तारीफ करते हुए ट्विटर वर वीडियो शेयर किया है।

अमिताभ के रिट्वीट बन गया स्टार
जानकारी के मुताबिक, युवराज ने बताया कि मैंन कुछ दिन पहले अपने डांस के वीडियो टाइगर श्राफ और प्रभु देवा ट्वीट किए थे। लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। लेकिन इस वीडियो पर अमिताभ की नजर पड़ी तो उन्होंने इसको रिट्वीट कर दिया। बस फिर क्या था, कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने इन वीडियो को देखा और उसकी तारीफ करते हुए ट्वीट किए । युवराज ने अमिताभ के लिए शुक्रिया कहते हुए कहा-सर आपने मेरा वीडियो शेयर किया है जिसके आज लोग मुझको जानने लगे हैं।

 माइकल जैक्सन की तरह करता हैं डांस
एक मीडिया इंटरव्यू में बातचीत के दौरान युवराज ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहता था। लेकिन उसके घर की हालत ठीक नहीं थी, कि वह इतनी महंगी पढ़ाई कर सके। फिर मैंने डांस करना शुरु कर दिया और टिकटॉक पर वीडियो शेयर करने लगा। मैं माइकल जैक्सन, टाइगर श्राफ और प्रभु देवा की डांसिंग का फैन हूं। उनकी ही तरह अपने कमरे में चटाई बिछाकर डांस करता रहता हूं।

Scroll to load tweet…