सार

राज्य सरकार ने जिन अफसरों का तबादला किया है उनमें 8 जिलों के एसपी शामिल हैं। जिसमें शराब तस्करी के मामले में विवादों में आए सिरोही  के एसपी अभिलाष टांक और नागौर के एसपी श्वेता धनकड़ के नाम भी हैं। 

जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले कम होते ही सीएम अशोक गहलोतॉ एक्शन में आ गए। सोमवार देर रात राज्य सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों इधर से उधर करते हुए तबादला कर दिया। ट्रॉसफर की इस लिस्ट में ज्यादातर विवादित और बड़े नाम शामिल हैं।

इन विवादित अफसरों को नहीं छोड़ा गया
दरअसल, राज्य सरकार ने जिन अफसरों का तबादला किया है उनमें 8 जिलों के एसपी शामिल हैं। जिसमें शराब तस्करी के मामले में विवादों में आए सिरोही  के एसपी अभिलाष टांक और नागौर के एसपी श्वेता धनकड़ के नाम भी हैं। अभिलाष टांक को हटाकर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, किशनगढ़ अजमेर में लगाया गया है। वहीं श्वेता धनकड़ को जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई।

दोनों अफसरों पर लगे थे यह आरोप
बता दें कि हाल ही में सांसद हनुमान बेनीवाल ने श्वेता धनकड़ पर सट्टा माफियाओं से मिलीभगत का आरेाप लगाया था। जिसकी शिकायत उन्होंने राज्य के डीजीपी से की थी। वहीं अभिजित सिंह ने लॉकडाउन के दौरान तस्करी करते हुए तीन चार खेप पकड़ी थीं। जिस पर सीआईडी क्राइम ब्रांच ने उनकी जांच पर कई सवाल खड़े किए थे।