सार

पुलिस पूछताछ में बैंककर्मी  विनित सिंह गौड़ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। विनित एयू बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर है। हत्या से पहले मृतक ने आरोपी से फोन पर बात की थी बैंक में वह पैसे जमा करने आ रहा है। इसके बाद आरोपी ने इस घटना की साजिश रची और दोस्तों के साथ अंजाम दे दिया।

जयपुर (राजस्थान). राजधानी जयपुर में सोमवार को पेट्रोल पंप संचालक निखिल गुप्ता की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। इस पूरी घटना के पीछे कोई और नहीं बल्कि बैंक कर्मी निकला, जिसमें निखिल पैसे जमा करने जा रहा था।

बैंक में मैनेजर ही निकला पेट्रोल मालिक का हत्यारा
पुलिस पूछताछ में बैंककर्मी  विनित सिंह गौड़ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। विनित एयू बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर है। हत्या से पहले मृतक ने आरोपी से फोन पर बात की थी बैंक में वह पैसे जमा करने आ रहा है। इसके बाद आरोपी ने इस घटना की साजिश रची और दोस्तों के साथ अंजाम दे दिया। पुलिस ने उसके अलावा  गौतम सिंह, चेतन सिंह और अभय को भी गिरफ्तार किया हुआ है।

दूसरे राज्य से लेकर आए थे देशी कट्टा
आरोपी विनीत ने कुछ दिन पहले अपने दोस्तों को बताया था कि निखिल गुप्ता हर दो तीन दिन में 20 से 25 लाख रुपए बैंक में जमा करने के लिए आता है। अगर हमने उसको लूट लिया तो हमारी लाइफ सेट हो जाएगी। इसके लिए आरोपी वारदात के एक दिन पहले यानी रविवार को उत्तरप्रदेश जाकर देशी कट्टा और कारतूस लेकर आए थे। 

CCTV से खुल गया हत्या का राज
बता दें कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे निखिल गुप्ता अपने प्रट्रोल कलेक्शन 20 से 25 लाख रुपए का बैग जमा करने के लिए  गए थे। जैसी वह बैंक के पास पहंचा तो दो बाइक पर चार बदमाश आए और निखिल के सीने में गोली मार दी। इसके बाद आरोपी पैसों से भरा बैग लेकर भाग गए। लेकिन यह सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है।