सार
बता दें कि पायलट साफा बांधने की स्पीड को लेकर देशभर में जाने जाते हैं, लेकिन इस बार वो भी साफा बांधते-बाधंते थक गए। क्योंकि इसकी लंबाई 51 मीटर थी। अपने सिर पर बंधे साफे को खोलकर बाद में पायलट ने पास खड़े एक बुजुर्ग ग्रामीण समर्थक के सिर पर बांध दिया।
टोंक (राजस्थान). राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जब भी अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक जाते हैं तो उनका जबरदस्त स्वगात होता है। लेकिन इस बार का स्वागत-सत्कार बेहद खास था। क्योंकि यहां अपने चहेते नेता पायलट के 51 मीटर लंबा साफा बांधा गया। इसके बाद पायलट ने रिकॉर्ड 1 मिनट 46 सेकेंड में 51 मीटर लंबा साफा खुद बांधकर ग्रामीणों को हैरत में डाल दिया।
साफा बांधकर सनीं लोगों की समस्याएं
दरअसल, सचिन पायलट रविवार को टोंक के धांस गांव के दौरे पर थे। जहां लोगों ने उनको साफा बांध स्वागत किया। इसके बाद पायलट ने
पंचायतों में जाकर ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं और युवाओं से उनकी समस्याएं सुनी और विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
साफ बांधते-बांधते थक गए पायलट
बता दें कि पायलट साफा बांधने की स्पीड को लेकर देशभर में जाने जाते हैं, लेकिन इस बार वो भी साफा बांधते-बाधंते थक गए। क्योंकि इसकी लंबाई 51 मीटर थी। अपने सिर पर बंधे साफे को खोलकर बाद में पायलट ने पास खड़े एक बुजुर्ग ग्रामीण समर्थक के सिर पर बांध दिया। पायलट ने ग्रामीणों के सामने 51 मीटर लंबा साफा अच्छे से बांधकर उनके जैसा होने का अहसास करवाया।
मोदी सरकार पर बोला जमकर हमला
सचिन पायलट ने जहां एक तरफ अपने विधानसभा के लोगों की समस्याओं को जाना, वहीं मीडिया से बात करते हुए मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। पायलट ने केंद्र सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर निशाना साधा। उन्होंने ने कहा कि महंगाई इतनी बढ़ गई कि उससे आमजन त्रस्त है, इसका खामियाजा केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा।
पायलट ने सीएम गहलोत की तारीफ
वहीं पत्रकारों ने पायलट से सावल किया कि बीजेपी में सभी अपने आपको मुख्यमंत्री का दावेदार मान चुके है। इस पायलट ने कहा कि बीजेपी हाल ही में हुए सभी उपचुनाव हार चुकी है। वह सिर्फ राज्य में विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रहीं है। इसके अलावा उन्होंने अपने विरोधी माने जाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कामों की और उनकी तारीफ की।