सार

राजस्थान के पंचायत चुनाव में कई दिलचस्प परिणाम सामने आ रहे हैं। टोंक जिले की एक पंचायत में आजादी के बाद पहली बार मुश्लिम महिला साबिया पंचायत का चुनाव जीतकर सरपंच बनी है।


टोंक. राजस्थान के पंचायत चुनाव में कई दिलचस्प परिणाम सामने आ रहे हैं। इन नतीजों ने बुधवार को एक नया इतिहास रच दिया। टोंक जिले के ग्राम पंचायत अलीगढ़ में इस आजादी के बाद मुश्लिम महिला साबिया पंचायत का चुनाव जीतकर सरपंच बनी है।

पति भी यहां से हार चुके हैं चुनाव
दरअसल, अलीगढ़ पंचायत में अभी तक हिंदू ही सरपंच बनता आ रहा है। पिछली पंचवर्षीय चुनाव में साबिया के पति ने यहां से चुनाव लड़ा था। लेकिन उनको काफी प्रचार-प्रसार और मेहनत के बाद हार का सामना करना पड़ा था। 

पति ने किया प्रचार, पत्नी ने जीता चुनाव
बता दें कि साबिया के पति जफर पेशे से व्यवसायी हैं। उन्होंने पत्नी को चुनाव जिताने के लिए कड़ी मेहनत और घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार किया है। दरअसल, अलीगढ़ पंचायत सीट महिला के लिए अराक्षित थी, इसी के चलते जफर तो खड़े नहीं हुए। लेकिन उन्होंने यहां से पत्नी को मैदान में उतार दिया। साबिया गृहिणी महिला हैं और उनके दो बच्चे हैं। 

जातीगत के आधार पर होती यहां जीत
जानकारी के मुताबिक, इस सीट में करीब 10 लोगों ने अपना सरपंच के लिए नामांकन भरा था। यहां पिछले कई सालों का रिकॉर्ड रहा है कि जातिगत वोट के आधार पर ही कोई यहां सरपंच का चुनाव जीता है। इस सबके बावजूद भी जफर ने अपनी पत्नी साबिया को चुनाव लड़ाया और जिताया भी।