सार

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा-, ‘‘भगवान उनको सद्बुद्धि दे. जिस पार्टी ने उनको पाला-पोसा और बड़ा किया वह उनसे एक जिम्मेदार नेता होने की अपेक्षा करती है, उनको मेरा यही संदेश है.’’।
 

जयपुर, सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने बुधवार को ट्वीट किया है। उन्होंने कहा-पायलट के लिए पार्टी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं, वह वापस आ सकते हैं, बस उनको अपनी गलती समझ आनी चाहिए।

''भगवान पायलट को दे सद्बुद्धि ''
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा-, ‘‘भगवान उनको सद्बुद्धि दे. जिस पार्टी ने उनको पाला-पोसा और बड़ा किया वह उनसे एक जिम्मेदार नेता होने की अपेक्षा करती है, उनको मेरा यही संदेश है.’’।

वह भाजपा के जाल में फंस रहे हैं...
मीडिया चैनल से बात करते हुए अविनाश पांडे ने पत्रकार के सवाल पर कहा-अगर पायलट, सरकार गिराने की साजिश के लिए अपनी गलती स्वीकार कर लें और माफी मांग लें तो बात बन सकती है। माफी से सब ठीक हो जाता है, वह भारतीय जनता पार्टी के जाल में नहीं फंसे और फिर से कांग्रे के साथ मिलकर काम करें।