सार
मंत्री ने कहा ‘‘पूरे राज्य में हमारे विभाग के करीब 20,000 कर्मचारी है और वे कार्यालय आने के लिये अपने व्यक्तिगत या अधिकारिक वाहन का उपयोग नहीं करेंगे।’’
जयपुर: राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बुधवार को 'नो व्हीकल डे' के अवसर पर साईकिल चलाकर अपने कार्यालय पहुंचे। मंत्री ने विभाग के सभी कर्मचारियों को पैदल, साईकिल या सार्वजनिक परिवहन से कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिये थे। इसमें उन कर्मचारियों को छूट दी गई थी जो दिव्यांग हैं। खाचरियावास ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य प्रदूषण रोकने के लिये जागरूकता पैदा करना है। मंत्री ने कहा ‘‘पूरे राज्य में हमारे विभाग के करीब 20,000 कर्मचारी है और वे कार्यालय आने के लिये अपने व्यक्तिगत या अधिकारिक वाहन का उपयोग नहीं करेंगे।’’ उन्होंने बताया ‘‘मैने स्वयं कार्यालय आने के लिये साईकिल का उपयोग किया है जो स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिये अच्छा है।’’
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)