सार
जब मंदिर में आग लगती है तो देवी मां के सारे कपड़े जल जाते हैं। लेकिन देवी मां की मूर्ति को आज तक आग छू तक नहीं पाई है। आग इतनी भयानक होती है कि जिसकी लपटें 20 से 25 फीट तक उठती हैं। दूर से दिखाई देने पर लगता है कि पूरा गांव जल गया।
उदयपुर. भारत देश में वैसे तो कई रहस्यमयी मंदिर हैं, जहां भक्तों की भीड़ जमा होती है। लेकिन राजस्थान में एक ऐसा देवी मां का चमत्कारिक मंदिर है जहां नवरात्रि के दिनों में मां शक्ति की उपासना करने और दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं। यहां देवी मां प्रसन्न होने पर खुद अग्नि स्नान करती हैं। यानि मंदिर के चारों तरफ आग लग जाती है। मान्यता है कि जो भी इस दृश्य को देखता है उसकी हर मुराद पूरी होती है।
देवी मां खुद करती हैं अग्नि स्नान
दरअसल, यह चमत्कारिक मंदिर उदयपुर जिले के बंबोरा गांव में हैं, जो ईडाणा माता मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहां देवी मां एक बरगद के पेड़ के नीचे विराजमान हैं। यहां अचानक मंदिर के चारों तरफ अपने आप भीषण आग लग जाती है, जो पहली बार इसको देखता वह हैरान रह जाता है। श्रद्धालु इसको देवी मां को चमत्कार मानते हैं।
आग कब लगती-बुझती किसी को पता नहीं
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कोई अभी तक इस आग का पता नहीं लगा पाया कि यह कैसे और कब लगती है। साथ ही कैसे बुझती है। इसी अनोखी वजह से श्रद्धालुओं की मंदिर पर आस्था अटूट है। नवरात्रि के दिनों में यहां इस चमत्कार को देखने के लिए दूर से दूर से आते हैं। मंदिर के पुजारी का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस साल के नवरात्र में भक्तों की संख्या कम है। इसी वजह से यहां पर मेला नहीं लगा है।
पुलिस-प्रशासन भी देखता रह जाता है चमत्कार
बताया जाता है कि जब मंदिर में आग लगती है तो देवी मां के सारे कपड़े जल जाते हैं। लेकिन देवी मां की मूर्ति को आज तक आग छू तक नहीं पाई है। आग इतनी भयानक होती है कि जिसकी लपटें 20 से 25 फीट तक उठती हैं। दूर से दिखाई देने पर लगता है कि पूरा गांव जल गया। हालांकि वैज्ञानिक तौर पर इस मंदिर में अग्नि स्नान की पुष्टि अब तक नहीं की गई है। लेकिन स्थानीय लोग और प्रशासन इसको चमत्कार ही मानता है।