सार

 राजस्थान के राजसमंद जिले में  भाजपा नेता के बेटे पर हमला होने की खबर आई है। पार्टी कार्यालय में चलती बैठक के दौरान किया हमला। युवक की हालत गंभीर बनी हुई हैं। अचानक घुस आए थे दो हमलावर। पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट।

राजसमंद (rajsamand). राजस्थान के राजसमंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां  भाजपा की जिला स्तरीय बैठक में चाकूबाजी की घटना हुई है । इस घटना में जिला अध्यक्ष के बेटे को गंभीर चोट आई है।  पुलिस ने इस घटना के बाद दो आरोपी हिरासत में लिए हैं।  उनके साथ बैठक में मारपीट भी की गई है।  हमला क्यों किया गया इस बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है । 

नाथद्वारा में पार्टी कार्यालय में चल रही थी बैठक
दरअसल आज दोपहर भाजपा के नेताओं की बैठक नाथद्वारा स्थित पार्टी कार्यालय में चल रही थी।  भाजपा के जिला अध्यक्ष मानसिंह समेत अन्य लोग भी समय-समय पर वहां पहुंच रहे थे।  दोपहर के कुछ देर पहले ही जैसे ही बैठक शुरू हुई उसके कुछ देर बाद बैठक को लंच के लिए रोक दिया गया।  लंच में सभी लोग वहां मौजूद थे।  इसी दौरान दो लड़के वहां घुस आए । उन्होंने जिला अध्यक्ष  मान सिंह के बेटे के बारे में पूछा और जैसे ही उनको मान सिंह का बेटा मिला उन लोगों ने उस पर हमला कर दिया। 

मारपीट करते हुए मारे चाकू
एक हमलावर ने वहां नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ के दौरान ही उसे गिरा और फिर उसे बुरी तरह पीटा । उसके बाद तीन से चार बार उसे चाकू मारे।  यह सब इतना जल्दी हुआ कि कोई कुछ समझ नहीं सका।  बाद में दोनों युवकों के साथ वहां मौजूद लोगों ने जमकर मारपीट की।  उनके कपड़े फाड़ दिए।  कुछ  देर में पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। 

मामले की जांच कर रही  पुलिस ने बताया कि मयंक और कार्तिक नाम के दो आरोपी लड़कों को हिरासत में लिया गया है । इन दोनों लड़कों ने चाकूबाजी क्यों कि इस बारे में जांच पड़ताल की जा रही है।  इस घटना की सूचना के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता भी पार्टी कार्यालय पहुंचे । कुछ ही देर में सांसद दिव्या भी वहां आई और युवक की कुशलक्षेम पूछी।


यह भी पढ़े- सलमान खान के वकील को जान से मारने की धमकी: कहा-दुश्मन का दोस्त हमारा दुश्मन, मूसेवाला की तरह देंगे मौत