सार
कांग्रेस का कहना है कि उनमें पास 126 MLA हैं, जबकि जीत के लिए सिर्फ 123 ही चाहिए। लेकिन इस बीच डर भी है कि इन विधायकों में से बीजेपी किसी को तोड़ न ले। किसी तरह का लालच न दे। यही कारण है कि सभी को एक ही जगह एक साथ रखा जा रहा है।
जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) में 24 घंटे बाद राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections 2022) होने वाले हैं। कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने नेता और विधायकों की बाड़ेबंदी कर रखी है। कांग्रेस (Congress) उदयपुर में तो बीजेपी (BJP) जयपुर में बाडाबंदी के नाम पर फाइव स्टार रिसॉर्ट बुक कर रखी है। उदयपुर में रिसॉर्ट में मौज लेने बाद में कांग्रेसी नेताओं और विधायकों को गुरुवार को जयपुर (Jaipur) लाया जा रहा है। एक साथ सभी को जयपुर लाकर अब यहीं के रिसॉर्ट में रखा जाएगा। उसके बाद शुक्रवार को एक साथ सभी को वोटिंग के लिए लेकर जाया जाएगा। वोट डालने के बाद विधायक अपने घर जा सकेंगे।
दिल्ली से मंगाया विशेष विमान
राजस्थान सरकार के पास बड़ा विमान नहीं हैं। सरकार के पास दो हेलिकॉप्टर और दो चार्टर हैं। इन सभी को एक साथ भेजकर भी उदयपुर (Udaipur) से सभी को एक साथ जयपुर नहीं लाया जा सकता है। यही कारण है कि अब दिल्ली से विशेष विमान मंगाया जा रहा है। यह विमान पहले दिल्ली से उदयपुर पहुंचेगा और उसके बाद उदयपुर से जयपुर के लिए उड़ान भरेगा। जयपुर एयरपोर्ट पर आज दोपहर पहुंचने के बाद बड़ी बसों से सभी विधायकों और नेताओं को एक साथ जयपुर के दिल्ली रोड पर कूकस क्षेत्र में स्थित दूसरे रिसॉर्ट में ले जाया जाएगा। इस पांच सितारा रिसोर्ट में ये कल सवेरे तक रहेंगे और उसके बाद वोट डालकर बाड़ेबंदी की कैद से आजाद हो जाएंगे।
लंच उदयपुर में, ईवनिंग टी जयपुर में
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की ओर से निर्देश मिल गए हैं। सभी को सामान पैक करने के लिए कह दिया गया है। दोपहर का लंच उदयपुर में होगा। एक बजे पहले पहले लंच लेना होगा और उसके बाद वहां से रवानगी होगी। ईवनिंग टीम का इंतजाम जयपुर में किया गया है। गौरतलब है कि चार सीटों पर दस जून यानि कल चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने दावा किया है कि उनके पास 126 MLA हैं। हालांकि उनमें से कुछ बाड़ेबंदी में नहीं हैं। लेकिन फिर भी सभी साथ हैं। सीएम ही सभी को लीड कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
रास चुनाव या कोई स्कैम: एसीबी, चुनाव आयोग के बाद ED की एंट्री, कांग्रेस को क्यों सता रहा हॉर्स ट्रेडिंग का डर
राज्यसभा चुनाव का काउंटडाउन : राजस्थान में मैजिकल नंबर से कांग्रेस दूर, सियासी गुणा-गणित में जुटे सीएम गहलोत