सार
जनता को भावनाओं में बहकर या ऐसे मुद्दों पर मतदान नहीं करना चाहिए, जिन पर दिल्ली के बड़े बड़े नेता यहां आकर भाषण दे रहे हैं।
जयपुर(Jaipur). राजस्थान की 2 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है, जिसके लिए भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने हैं। दोनों ही पार्टियां लगातार एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं। इस बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को भरोसा जताया कि राज्य की दो विधानसभा सीटों के लिए इसी महीने होने वाले उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी अच्छे बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।
पायलट ने कहा, ‘‘दोनों विधानसभा क्षेत्र में हमारी शानदार जीत होगी। हमारी कोशिश है कि जनता इस चुनाव में सरकार के अच्छे काम के आधार पर मतदान करे। जनता को भावनाओं में बहकर या ऐसे मुद्दों पर मतदान नहीं करना चाहिए, जिन पर दिल्ली के बड़े बड़े नेता यहां आकर भाषण दे रहे हैं।’’
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आश्वासन दिया है कि उनकी पूरी तैयारी हो चुकी है। हालांकि इस बार 370 के हटने का बाद गहलोत के लिए यहां पर जीत दर्ज कराना किसी इम्तहान से कम नहीं होगा।