सार

राजस्थान के भीलवाड़ा में  देर रात बदमाशों ने एक 70 वर्षीय महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। हैरान की बात यह है कि बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम महिला के बुजुर्ग पति के सामने आंजाम दिया। वह रोते-बिलखते रहे और आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया।

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से बड़ी खबर सामने आई है।  लूटपाट के लिए 70 वर्षीय एक महिला की हत्या कर दी गई । देर रात घर में घुसे हत्यारों ने बुजुर्ग महिला को बुरी तरह पीटा और गला दबाकर हत्या कर दी । बीच-बचाव करने आए पति के सिर में चोट मारी तो वे अचेत होकर वहीं गिर गए। बदमाशों को लगा कि बुजुर्ग की जान चली गई ,उसके बाद में वे लूटपाट कर वहां से फरार हो गए । 

बाथरूम के बाहर बैठे बैठे रो रहे थे बुजुर्ग और अंदर पड़ी थी पत्नी की लाश
आज सवेरे बुजुर्ग दंपत्ति के बेटे ने जब मुंबई से हर रोज की तरह फोन किया लेकिन पिता ने फोन नहीं उठाया तो, उसने पड़ोसियों से फोन कर पूरी जानकारी मांगी।  पड़ोसी बुजुर्ग के घर पहुंचे तो वहां का माहौल देखकर दहल गए । वह बाथरूम के बाहर बैठे बैठे रो रहे थे और बुजुर्ग महिला का शव बाथरूम में पड़ा था।  भीलवाड़ा के हमीरगढ़ क्षेत्र का यह पूरा मामला है । 

दंपत्ति के दोनों बेटे मुंबई में करते हैं नौकरी...रोज माता-पिता को करते थे फोन
पुलिस ने बताया कि किराने का कारोबार करने वाले नाथू लाल सोमानी और प्रेम देवी सोमानी कस्बे में रहते हैं।  दोनों दंपत्ति ही घर में रहते हैं । उनके दो बेटे हैं, दोनों मुंबई में काम करते हैं।  वह लगभग हर दिन फोन कर माता-पिता के हाल-चाल पूछते हैं । देर रात बुजुर्ग के घर में दो नकाबपोश बदमाश घुसे और उन्होंने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया । 

पति ने सुनाई दिल दहला देने वाली आपबीती
 नाथू लाल सोमानी ने पुलिस को बताया कि जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला बदमाश  सीधे अंदर आ गए, आते ही उन्होंने हम दोनों से मारपीट की । पत्नी को घसीटते हुए कमरे के पास बने बाथरूम के पास ले गए, वहां पर बुरी तरह मारा और मेरी आंखों के सामने ही गला दबाकर हत्या कर दी । उसके बाद दीवार पर मेरा सिर भिडा दिया। जिससे मैं अचेत हो गया। 

 घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल
 पुलिस ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद आज करीब 12 बजे फॉरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाया गया । मृतका के  बेटे मुंबई  से रवाना हो गए ,देर शाम तक हमीरगढ़ पहुंचेंगे।  उसके बाद जाकर पता लगेगा कि घर से क्या सामान लूटा गया है ।पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग नाथूलाल इस घटना के बाद से इतने सहमे हुए हैं कि कुछ भी नहीं बोल पा रहे । उनके सिर में गंभीर चोट है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । फिलहाल वे पर्चा बयान देने की स्थिति में नहीं है।  इस घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। पड़ोसियों ने कहा कि बुजुर्ग दंपत्ति कई सालों से रह रहे हैं।  कुछ साल पहले उनके बेटे काम के लिए मुंबई चले गए थे । लेकिन वह हर रोज अपने माता-पिता से फोन पर बातचीत करते हैं और उनके हालचाल जानते हैं।

यह भी पढ़ें- जयपुर से रूह कंपाने वाला दृश्य: दोनों हाथ कटा, रेंगते हुए स्टेशन पहुंचा युवक-पानी मांगा, फिर हर कोई हुआ शॉक्ड