सार
राजस्थान के जोधपुर में एक साथ एक ही परिवार के चार लोगों की हत्याओं ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी। कैसे एक बेटे ने ही अपने बूढ़े माता-पिता और दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। वह इतना सनकी था कि चारों की हत्या करने के लिए उसन दो महीने तक इंटरनेट पर क्राइम के 300 वीडियो देख तरीका खोजा।
जोधपुर. बीते दिनों राजस्थान के जोधपुर जिले में एक साथ एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई मौत का मामला सभी को याद है। इस मामले में आरोपी एक युवक था। जिसने अपने मां-बाप और दो बेटों को मारने के बाद खुदकुशी कर ली। परिवार वाले उसे अफीम का नशा करने की बात के लिए टोकते थे। इस बात को लेकर आरोपी शंकरलाल ने अपने परिवार के 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद अपने मामा के घर जाकर पानी की टंकी में कूद गया।
माता-पिता और दो बच्चों की हत्या करने वाले की शॉकिंग स्टोरी
सबसे पहले तो शंकरलाल ने अपने पिता को खेत पर बुलाकर उन्हें बुरी तरह से मारा। जिनकी हॉस्पिटल में मौत हो गई। उसके बाद उसी रात शंकरलाल घर पर आया और खाने में नींद की दवा मिला दी। फिर जैसे ही परिवार वाले गहरी नींद में थे। फिर शंकरलाल ने अपनी मां और 15 साल से कम उम्र के बेटों को घर में बनी पानी की टंकी में फेंक दिया। इसके बाद खुद मामा के घर जाकर पानी की टंकी में कूद गया।
वारदात के लिए 2 महीने से क्राइम पेट्रोल और वेब सीरीज देखता
पुलिस ने जब आरोपी की हिस्ट्री खंगाली तो सामने आया कि आरोपी पिछले 2 महीने से क्राइम पेट्रोल और वेब सीरीज देख रहा था। जिसमें वह अपने परिवार के लोगों को मारने के नए-नए तरीके देखता था। यहां तक कि उसने जहर और कई अन्य नशीली चीजों के बारे में भी इंटरनेट से जानकारी जुटाई थी। साथ ही यह भी देखा कि किस चीज से मौत जल्दी आती है और मरने वाले को दर्द भी नहीं होता। पुलिस ने जब इसकी जानकारी तो खुद चौंक गई।
मौत के लिए 300 वीडियो देखे, पूरा इंटरनेट खंगाल डाला
आरोपी की पत्नी से विवाद था लेकिन वह उसे मारना नहीं चाहता था। वह चाहता था कि उसकी मौत के बाद पत्नी आराम से रहे। ऐसे में उसने यह भी सर्च किया था कि उसकी मौत के बाद पत्नी को कितनी पेंशन मिलेगी। इस घटना के बाद पत्नी पूरे परिवार में अकेली थी बची है। जो घटना के बाद से बुरी तरह से सदमे में है।