सार
राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है। जहां एक पिता दामाद के अत्याचारों के पता चलते ही बेटी को बचान के लिए उसकी ससुराल पहुंचा था। लेकिन दामाने ऐसे मुक्का मारा की पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
जयपुर. बेटी का घर बचाने के लिए बुजुर्ग ससुर अपने दामाद के घर पहुंचे। वहां पर बेटी और दामाद में झगड़ा हो रहा था। शराब के नशे में घुत दामाद, बेटी से मारपीट कर रहा था। ससुर ने दामाद को क्या रोका, दामाद ने ससुर के ऐसा घूंसा मारा कि ससुर की जान चली गई। इस घटना के बाद से ही दामाद फरार चल रहा हैं। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामले की जांच जयपुर शहर की शास्त्री नगर थाना पुलिस कर रही हैं
बेटी का घर बचाने गए थे पिता और भाई...लेकिन
शास्त्री नगर थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात करीब बारह बजे की यह घटना है। शास्त्री नगर की कलाकार कॉलोनी में रहने वाले दीपक कुमार ने अपने पिता की हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि दीपक की बहन रतना की शादी कुछ साल पहले हुई थी। जीजा मिट्ठू कुमार आए दिन बहन को परेशान करता था। अक्सर उसे समझाने के लिए घर जाना पडता था। मंगलवार रात को भी यही चलता रहा। रात के समय किसी ने फोन पर बुलाया कि बहन से मारपीट की जा रही है। इस पर दीपक अपने पिता हरजीलाल को लेकर बहन रतना के घर पहुंचा था।
बेटी का घर भी टूट गया और पिता की जान चली गई सो अलग
पिता और भाई ने देखा तो पता चला कि घर के बाहर जीजा मिट्ठू बहन को मार रहा है। उसे रोकने की कोशिश की तो उसने दीपक को धक्का मारा। दीपक के पिता हरजीलाल ने भी रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी धक्का मारा और उसके बाद उनके सिर में घूंसा मार दिया। हरजीजाल वहीं अचेत हो गए। बेटा दीपक पिता को लेकर कांवटिया अस्पताल पहुंचा। वहां से एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार रात दीपक की शिकायत पर जीजा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। जीजा हत्या करने के बाद से फरार हैं।
यह भी पढ़े- वाइन शॉप पर आए बदमाशों ने गन से फायर कर डेढ़ मिनट तक फैलाई दहशत, सीसीटीवी में कैद हुई खतरनाक घटना