सार

राजस्थान के  उदयपुर जिले से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। जहां घर में माता-पिता और चार बच्चों के शव मिले। इस घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या।

उदयपुर (राजस्थान). शॉकिंग खबर राजस्थान के उदयपुर से आई है। जहां एक परिवार के 6 लोगों की लाशें घर में बिखरी हालत में मिली।  माता-पिता और चार बच्चों की लाशें जिस हालात में मिली उसे देखकर तो पुलिसवाले भी दहल गए। वहीं इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

बच्चों और माता पिता के शरीर पर मिले ऐसे निशान
दरअसल, हैरान करने वाली यह खबर उदयपुर जिले के गोगुंदा थाने क्षेत्र से सामने आई है। जहां गोल नेड़ी गांव में एक आदिवासी के घर में छह लोगों की लाशें मिलीं। खबर लगते ही पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे तो माता-पिता के शव जमीन पर पड़े थे, वहीं बच्चों के शव फांसी के फंदे से लटके हुए थे। पास में दंपत्ति का चार महीने के बेटे का शव था। पुलिस के स्नीफर डॉग के साथ ही फोरेंसिंक की टीम भी मौके से सबूत जमा कर रही है। बच्चों और माता पिता के शरीर पर चोटों के भी कुछ निशान मिलना बताया जा रहा हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि फिलहाल शवों को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

सुसाइड़ है या मर्डर पुलिस करेगी खुलासा
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मरने वालों की पहचान प्रकाश गमेती, उसकी पत्नी दुर्गा और चार बच्चे गणेश, पुष्कर, रोशन व 4 माह के गंगाराम के रूप में की।  यह सुसाइड़ है या मर्डर इस बारे में जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है। फिलहाल पुलिस ने  पहचान या अन्य किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया है। वहीं वारदात की सूचना मिलते ही सैंकड़ों की संख्या में लोग घर के बाहर जुट गए।

कपल की मौत के बाद काटे प्राइवेट पार्ट
बता दें कि दो दिन पहले उदयपुर में जंगलों से एक युवती और युवक का नग्न शव भी बरामद किया गया था। दोनो के ही प्राईवेट पार्ट काटे गए थे। कैमिकल तक डाला गया था। युवक सरकारी शिक्षक था और युवती दूसरे समुदाय से थी। पुलिस इनके शव बरामद कर जांच कर रही थी, लेकिन इसी बीच यह दिल दहला देने वाला मामला सामने आ गया। जिससे पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें-नए कपड़े पहनकर हंसते हुए घर से निकले थे मामा और 3 भांजे, लेकिन कुछ देर बाद कफन से लिपटी लौटी लाशें