सार

ड्रग्स लेकर व्यक्ति सुधबुध खो बैठता है। उसे लगता है कि वो स्वर्ग की सैर कर रहा है। हालांकि यह जिंदगी के लिए खतरनाक साबित होता है। ऐसा ही एक ड्रग्स सप्लायर पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जो ड्रग्स को स्वर्ग का टिकट नाम से बेचा करता था।
 

जयपुर, राजस्थान. ये जो पहली तस्वीर आप देख रहे हैं, वो वियतनाम की ‘Hang Son Doong’ नाम की गुफा है। यह दुनिया की सबसे बड़ी गुफा मानी जाती है। ऐसी गुफाओं को स्वर्ग जाने के रास्ते से भी जोड़कर किवदंती बना दी जाती हैं। लेकिन राजस्थान पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है, जो ड्रग्स को स्वर्ग जाने का रास्ता बताता था। पुलिस का दावा है कि बीटेक का छात्र गौरव सोनी ने ड्रग्स का नाम 'स्वर्ग का टिकट' रखा हुआ था। वो दावा करता था कि उसका ड्रग्स सचमुच में एक अद्भुत दुनिया में ले जाता है। 

अब तक की सबसे बड़ी विदेशी ड्रग्स डील पकड़ी...
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जिला स्पेशल टीम ने स्नैपर डॉग व स्थानीय पुलिस ने 40 जगह दबिश देकर 21 ड्रग्स तस्करों को दबोचा है। पकड़ा गया आरोपी गौरव विदेशों से ड्रग्स मंगवाता था। उसने पूरे राजस्थान में अपना नेटवर्क फैला रखा था।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी सुंदर नगर, जवाहर सर्किल जयपुर में रहता है। उसके कब्जे से विदेशी ड्रग्स एलएसडी (लीसर्जिक एसिड डाईएथिमेलाइड) के सात टिकट पकड़े गए हैं। एक टिकट करीब 10 हजार रुपए का बेचा जाता है। इसके लिए गौरव ने बड़े घरों के बच्चों को ड्रग्स की लत लगा रखी थी।

बताते हैं कि यह ड्रग्स अमेरिका, ग्रीस, नीदरलैंड और जर्मन में मिलती है। आरोपी डाक के जरिये यह ड्रग्स मंगाता था। इसे बुद्वा, दलाईलामा और सनसाइन के कोड वर्ड नाम से पुकारा जाता है। आरोपी यह ड्रग्स पुष्कर लेकर जा रहा था, लेकिन पकड़ा गया।