सार

स्थानीय लोगों और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। मकान मालिक ने घर के बाहर ही एक परचून की दुकान भी बनाई हुई है। जिसका कुछ सामान गाड़ियों में रखा था। इसी के जरिए आग गोदाम तक पहुंच गई।

सीकर : राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) के उद्योग नगर थाना इलाके में राधाकिशनपुरा स्तिथ टैगोर स्कूल के पास एक मकान में खड़े वाहनों में आग लग गई। मंगलवार देर शाम हुई इस आगजनी में देखते ही देखते वैन और एक स्कूटी जलकर खाक हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थी कि यह मकान में बने गोदाम तक पहुंच गई। जिससे वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटों को देख पुलिस और दमकल को इसकी सूचना दी गई। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में करीब 10 लाख रुपए का माल और तीनों वाहनों का नुकसान हुआ है। 

करीब 10 लाख का नुकसान
उद्योग नगर थाना अधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि राधाकिशनपुरा इलाके में टैगोर स्कूल के पास एक आवासीय मकान में पार्किंग एरिया में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें वहां खड़ी एक मारुति वैन और स्कूटी पूरी तरह से जल गई। स्थानीय लोग और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया है। जांगिड़ ने बताया कि मकान मालिक ने घर के बाहर ही एक परचून की दुकान भी बनाई हुई है। जिसका कुछ सामान गाड़ियों में रखा था। इसके साथ ही गोदाम तक आग पहुंच गई। जिससे भी सामान जल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है। 

सप्लाई के लिए रखा था माल
मकान में रहने विनोद अग्रवाल ने बताया कि सुशील अग्रवाल और अशोक अग्रवाल दोनों भाई हैं। जिन्होंने अपने घर में ही परचून की दुकान भी की हुई है। साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी माल की सप्लाई करते हैं। आज शाम घर में खड़ी दो वैन और एक स्कूटी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आंख से तीनों वाहन पूरी तरह से जल गए। वैन में करीब 5 लाख का माल भी रखा हुआ था। जो कल सप्लाई होना था। इसके साथ ही गोदाम तक भी आग पहुंच गई। जिससे गोदाम में भी करीब 5 लाख का माल जल गया। विनोद ने बताया कि सूचना देने के करीब एक घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंची। जिससे ज्यादा नुकसान हुआ.

इसे भी पढ़ें-20 साल बाद पति की अस्थी बहाने गया परिवार, लौटते समय मौत के मुंह में समा गए घर के 5 लोग

इसे भी पढ़ें-हवा भरने की टंकी से निकली ऐसी हवा, 80 फीट तका उड़ा मैकेनिक, मंजर देख लोगों की रुह कांप उठी