सार

पायलट डे पर सम्मान के लिए बुलाया, माला पहनाने के लिए उठाया और फिर एंबुलेंस यूनियन के जिलाध्यक्ष की डंडों से पिटाई कर दी। नाराज यूनियन ने प्रदेशभर में 104 व 108 एंबुलेंस बंद करने की  दी चेतावनी।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में गुरुवार देर शाम को पायलट डे पर 108 एंबुलेंस यूनियन के जिलाध्यक्ष व एक अन्य सदस्य को डंडों से पीट दिया गया। दोनों को एक कार्यक्रम पर सम्मान के लिए पुलिस कंट्रोल रूप के पास बुलाया गया। जहां माला पहनाने व फोटो खींचने की कहकर उन्हें खड़ा किया गया। बाद में ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। हमले में जिलाध्यक्ष महिपाल का हाथ टूटने के साथ कई जगह चोट आई। वहीं उनके साथ गया रामकरण भी घायल हो गया। आरोप है कि मारपीट जीवीके ईएमआरआई कंपनी के रवि सैनी व निरंजन शर्मा ने की। मामले में रात को दर्ज मुकदमे के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

फोन कर बुलाया, फिर की मारपीट
मामले में यूनियन अध्यक्ष व पीड़ित महिपाल ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गुरुवार को वह और ईएमटी कर्मचारी रामकरण छुट्टी पर थे। इसी बीच शाम को GVK EMRI कंपनी के रवि सैनी का फोन आया। जिसने उन्हें पायलट डे पर सम्मान करने की बात कहते हुए पुलिस कंट्रोल रूप के पास बुलाया। इस पह वह रामकरण के साथ वहां पहुंचे और एक सीट पर बैठ गए। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि इसी दौरान रवि सैनी, निरंजन शर्मा व अन्य के साथ गाड़ी लेकर वहां पहुंचा। जिन्होंने उन्हें सम्मान के लिए माला पहनाने व फोटो खींचने की बात कहते हुए खड़ा होने की बात कही। पर हाथ में माला नहीं होने पर जब उन्होंने माला के बारे में पूछा तो उन्होंने गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। डड़ा लाकर उससे भी पीटने लगे। इस दौरान वे कह रहे थे कि उसे नेतागिरी करना भुलवा देंगे। इस दौरान नजदीकी लोगों ने बीच बचाव कर दोनों घायलों को एसके अस्पताल पहुंचाया। जहां महिपाल के हाथ में फ्रेक्चर बताया गया। उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। 

प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी
जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट के विरोध में अब एंबुलेंस यूनियन में भी गुस्सा है साथ ही उन्होने प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा है कि यदि आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने जल्द कानूनी कार्रवाई नहीं की तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसमें 104 व 108 एंबुलेंस सेवा पूरी तरह ठप्प कर दी जाएगी।