सार

राजस्थान के सीकर से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक सत्संग करने आए एक साधु ने बेरोजगार युवा को नौकरी दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसा लिया।  उससे 7 लाख रुपए ले लिए और इटली में नौकरी दिलाने का झांसा देता रहा। 

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के लोसल कस्बे में सत्संग में आए एक साधु ने बड़ा कांड कर दिया। साधु भजन गायकी में माहिर है। जो कई भजन कार्यक्रमों में हिस्सा लेता था। आरोप है कि एक कार्यक्रम के दौरान उसने एक युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसा लिया।  उससे सात लाख रुपए ले लिए और इटली में नौकरी दिलाने का झांसा देता रहा। इसी बीच नागौर पुलिस ने उसे ठगी के एक मामले में पकड़ा तो युवक को अपने साथ भी ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

एक लाख रुपए की नौकरी का दिया झांसा
लोसल थाने में पीडि़त युवक झाबरमल ने रिपोर्ट दी कि करीब सात महीने पहले लोसल में आयोजित एक सत्संग में उसकी मुलाकात बुद्धराम उर्फ गोविंद शरण महाराज से हुई थी। बातचीत के दौरान साधुवेशधारी बुद्धराम ने उसके मोबाइल नम्बर ले लिए। जिन पर कुछ दिन बाद ही उसने फोन कर इटली में एक लाख रुपए वेतन की नौकरी दिलाने की बात कही। युवक से उसकी पढ़ाई  व परिवार के बारे में भी जानकारी ली। फिर व्हाट्स एप पर उसके दस्तावेज भी मंगा लिए। युवक ने बताया कि इसके बाद साधु ने उसे विदेश भेजने व नौकरी के नाम पर चार लाख रुपए की मांग की। जो उसने लोसल बस स्टैंड पर उसे दे दिए। आरोप है कि इसके बाद उसने फिर तीन लाख रुपए और मांगे। जो उसने ब्याज पर उधार लेकर उसे दे दिए। जिसके बाद भी वह लगातार उसके संपर्क में रहा। हर बार वह जल्द उसे विदेश भेजन का झांसा देता रहा।

नागौर में पकड़ा तो खुला राज
पीडि़त ने बताया कि कुछ दिन पहले ही गोविंद शरण से उसका संपर्क टूट गया। उसका फोन बंद आने लगा। इसी बीच उसने उसे ठगी के आरोप में पकड़े जाने की खबर फोटो सहित अखबार में देखी। जिसके बाद उसे भी अपनी ठगी का अहसास हुआ। पीडि़त झाबरमल ने बताया कि आरोपी हमेशा साधु के वेश में रहता है। जिससे उस पर हर कोई जल्दी से विश्वास कर लेता है। लोसल थानाधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि युवक ने मंगलवार शाम को मामला दर्ज करवाया है। जिसकी जांच की जा रही है।