सार
राजस्थान के सीकर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। घटना में 12 साल के मासूम की मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना भयानक था की पूरी सड़क मासूम के खून से सन गई। पुलिस आरोपी ड्रायवर की तलाश में लगी। घटना 14 जुलाई के दिन सुबह हुई।
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में मां व बहन के साथ जीणमाता धाम की पैदल यात्रा पर जा रहे एक 12 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत ने हर किसी को दहला दिया। लोसल थाना इलाके के कर्णपुरा गांव में जीणमाता की यात्रा के लिए पैदल निकले मासूम को रास्ते में ही एक 12 पहिये वाले ट्रोले ने कुचल दिया। जिससे उसकी मां के सामने ही तड़पते हुए मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ही चीख पुकार मच गई। बाद में आसपास के लोगों ने उसे लोसर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर के मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार में ओवर टेक करता हुआ आया ट्रोला
जानकारी के अनुसार हादसा कर्णपुरा गांव में मृतक के घर से कुछ दूरी पर ही हुआ। जहां गांव के धन्नाराम बलाई का 12 वर्षीय बेटा हादसे का शिकार हुआ। वह गुरुवार 14 जुलाई की सुबह ही अपनी मां व बहन के साथ जीणमाता के दर्शनों के लिए पैदल ही रवाना हुआ था। इसी दौरान गांव से निकलने के बाद वह सीकर रोड पर सड़क किनारे चल रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार 12 पहिये का ट्रोला पीछे से एक वाहन को ओवर टेक करता आया। जिसने अजय को कुचलता हुआ निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जमा हुई भीड़, पोस्टमार्टम के बाद सौंपा शव
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जिसे सुन आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। जिनकी मदद से अजय को अस्पताल पहुंचाया गया। उधर, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसने मौका मुआयना करने के साथ मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया। जो बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।
टक्कर मारकर भागा चालक, खून से सनी सड़क
मासूम को टक्कर मारने के बाद ट्रोला चालक मौके से भाग गया। वह ट्रोला सहित तुरंत मौके से फरार हो गया। जिसकी पहचान व तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रोला 12 पहियों का था। जिसने ओवर टेक करते समय मासूम को टक्कर मारी। जो इतनी भीषण थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चारों तरफ खून बिखरने से सड़क खून से सन गई।
यह भी पढ़े- राजस्थान के टोंक में बाल सुधार गृह की दीवार फांदकर भागे आरोपी, स्टॉफ को बाद में चला पता, देखे घटना का CCTV