सार

राजस्थान के सीकर शहर में पुलिस ने जबरन वसूली केस में बड़ा खुलासा किया है। शहर की जिस गली में गैंगस्ट राजू ठेहट का मर्डर हुआ वहीं पैदा हो रहे 18-18 साल के गैंगस्टर। युवक के ऊपर हमला करने के आरोप में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया शॉकिंग सच।

सीकर (sikar). बीती शाम राजस्थान के सीकर जिले की उद्योग नगर पुलिस ने वसूली नहीं देने पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । दोनों आरोपी भले ही 18-18 साल के हो। लेकिन जब उन्होंने वारदात की तो पीड़ित को ऐसी धमकी दी कि एक बार तो वह भी हक्का-बक्का रह गया। इन दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित से 5 लाख मांगे थे। लेकिन जब पीड़ित ने पैसे देने से मना किया तो इन दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर धारदार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया। जिसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया था।

वसूली के पैसे नहीं देने पर कर दिए धारदार हथियार से हमला
घटना 12 जनवरी की थी। जब पिपराली रोड पर सीएलसी कोचिंग के पास रहने वाला एक युवक जितेंद्र किसी डिपार्टमेंट स्टोर पर जा रहा था। इसी दौरान मामले में गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी आदित्य और चमन अपने साथियों के साथ वहां आए और कहा कि अब सीकर में उनकी ही गैंग काम करेगी जो वह चाहते हैं वही होगा इन बदमाशों ने युवक को कहा कि 5 लाख रुपए वसूली के लिए चुपचाप दे दे (rajasthan crime news)। लेकिन युवक ने इन बदमाशों की बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और वह वहां से चलता बना ऐसे में इन युवकों ने धारदार हथियार से युवक पर हमला कर दिया। युवकों ने धमकी दी कि तेरा भी वही हाल कर देंगे जो थोड़े दिन पहले सीएलसी कोचिंग के सामने राजू ठेहट का हुआ था।

आरोपियों को अरेस्ट किया तो चौंकाने वाला सच आया सामने
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू की। जिसके बाद दो आरोपी आदित्य और चमन को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी हरियाणा राजस्थान बॉर्डर के नजदीकी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन्हें सीकर के एक हॉस्टल में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। दोनों अपने साथियों के साथ सीकर में ही मेडिकल की तैयारी कर रहे थे। यह आरोपी सीकर में दहशत फैलाने के लिए मारपीट जैसी घटनाएं भी कर चुके हैं। फिलहाल पुलिस को इन आरोपियों के पास से एक नकली पिस्टल भी बरामद हुई है पुलिस मामले में इन्वेस्टिगेशन करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े- गैंगस्टर की सरेआम धमकी: राजू ठेहट को हमने 25 गोलियां मारी, अब तुझे 50 मारूंगा, कल का सूरज नहीं देख पाएगा