सार

सैनी समाज ने आज महापंचायत कर समाज के लोगों आरक्षण न मिलने तक आंदोलन करने की बात कहीं, साथ ही प्रदर्शन रैली करते हुए अपना 11 सूत्रीय मांगपत्र कलेक्टर को सौपा। साथ ही आरक्षण न मिलने तक लोगों को ऐसी ही एकता दिखाने का संदेश दिया..

सीकर (sikar). राजस्थान में आरक्षण के लिए भरतपुर में आंदोलन के बाद सैनी समाज ने सोमवार को सीकर जिले में महापंचायत का आयोजन किया। 12 प्रतिशत आरक्षण सहित 11 सूत्रीय मांग को लेकर इस दौरान रामलीला मैदान में समाज के हजारों लोग जमा हुए। जिन्होंने सभा में हुंकार भरने के बाद शहर में रैली निकालकर अपनी मांग बुलंद की। इस दौरान प्रदेशभर से पहुंचे लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। सभा में वक्ताओं ने हक के लिए समाज के लोगों को एकजुट होने की बात कही। 11 सूत्रीय मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने के लिए लोगों को भी सहयोग देने को कहा।

सिर गिनाने नहीं कटाने की जरूरत

महापंचायत को भाजपा के पूर्व फुले राष्ट्रीय ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सैनी, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक भादरा, गोपाल गहलोत, सीकर भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष रतन लाल सैनी सहित कई वक्ताओं संबोधित किया। जिन्होंने समाज हित के लिए एकजुट होकर सरकार से हर हालत में अपनी मांग मनवाने की बात कही।  भाषण देनेवाला ने कहा कि सभा में हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपने सिर तो गिना दिए हैं, पर अब इन्हें कटाने के लिए भी तैयार रहना होगा। तभी आरक्षण सहित 11 मांगे पूरी होगी। अशोक भादरा ने कहा कि वे राजस्थान के हर विधानसभा क्षेत्र में घूम चुके हैं। जहां उन्हें हर जगह माली समाज की अच्छी ताकत देखने को मिली है। अब उस ताकत को एकजुट होकर समाज हित में लगाना है। 

कलेक्ट्रेट तक निकाली रैली, शहर में लगा जाम

करीब चार घंटे चली महापंचायत के बाद समाज के लोगों ने शहर में रैली निकाली। जो नारेबाजी के बीच रामलीला मैदान से दुजोद गेट, जाट बाजार व कल्याण सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें 11 सूत्रीय मांग जल्द पूरी करने की मांग रखी गई। हजारों की संख्या में लोगों के सड़कों पर उतरने से एकबारगी पूरे शहर में जाम के हालात हो गए।

ये रखी 11 सूत्रीय मांग

1. सैनी माली,कुशवाहा जातियों को अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए।

2. महात्मा फूले कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए।

3. महात्मा फुले फाउंडेशन बनाया जाए।

4. ठेले लगाने वाले समाज बंधुओं को स्थाई जगह दी जाए।

5. महात्मा फुले बागवानी विकास बोर्ड का गठन हो।

6. महात्मा फुले दंपति के नाम से विश्वविद्यालयों में शोध केन्द्रों की स्थापना हो।

7. महात्मा फुले जयंती पर अवकाश घोषित हो।

8. भारतीय सेना में सैनी रेजिमेंट का गठन हो।

9. सैनी,माली,कुशवाह समाज के लिए अलग एक्ट हो। 
10. फुले दम्पति के नाम से संग्रहालय का निर्माण करवाया जाए।

11. महात्मा फुले दम्पति को भारत रत्न से नवाजने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए।

पहले भी कर चुके है आंदोलन

सैनी समाज ने अभी कुछ दिन पहले ही भरतपुर में हाईवे जाम कर आरक्षण  के लिए आंदोलन किया था। जहां समाज के लोग पांच दिन तक वहीं डेरा जमाएं बैठे थे।बाद में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह जयपुर आगरा हाईवे के अरौदा स्थित आंदोलन स्थल पर पहुंचे। यहां समाज के प्रतिनिधियों से वार्ता की और उनका मांग पत्र लिया। मांग पत्र में समाज को 12% आरक्षण समेत आंदोलनकारियों पर लगाए गए मुकदमे वापस लेने, सरकार से वार्ता कराने की बात में सहमति दी थी। अब सीकर में आरक्षण को लेकर महापंचायत की गई है।

इसे भी पढ़े- भरतपुर में समाप्त हुआ आरक्षण आंदोलन: जानिए सरकार का किन बातों पर राजी हुआ सैनी समाज...क्या पूरी हुई मांगे?

 10 प्वाइंट में भरतपुर का आरक्षण आंदोलन: 48 घंटे से हाईवे जाम, सरकार से लेकर आंदोलनकारी तक जानिए सब A टू Z

यह भी पढ़ें-भरतपुर में आरक्षण की आग: 45 डिग्री तापमान में बैठे बुजुर्ग और महिलाएं, मंत्री बुलाते रह गए-नहीं गया कोई मिलने

यह भी पढ़ें-राजस्थान के भरतपुर में कल तक इंटरनेट बंद: हाईवे पर लाठियां लेकर बैठे हजारों लोग, गहलोत सरकार को दिया अल्टीमेटम