सार
राजस्थान में सीकर की जिला कोर्ट ने एक कलयुगी महिला को उम्रकैद की सजा सुनाई है। क्योंकि उसने अवैध संबंध के लिए अपने पति को ही मार डाला। शादी से पहले भी उसके रिलेशन थे और बाद में भी जारी रहे। जब पति ने विरोध किया तो उसे मौत के घाट उतार दिया।
सीकर (राजस्थान). सीकर कोर्ट ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। इन आरोपियों में मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी है। जिसने अपने प्रेमी और उसके एक रिश्तेदार के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी। मामला करीब 2 साल पुराना है।
शादी से पहले ही पत्नी के बन गए थे अवैध संबंध
दरअसल सीकर के दांतारामगढ़ इलाके के चारणवास गांव के रहने वाले बोदूराम की शादी पास की एक गांव में लक्ष्मी नाम की महिला से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन रहने लगी। लक्ष्मी अपने ससुराल को छोड़कर 2 साल से पीहर में रह रही थी। शादी से पहले ही उसका बनवारी नाम के एक युवक से अवैध संबंध था। शादी के बाद भी उसने वह जारी रखा।
मंदिर के सामने पड़ी थी पति की लाश
हालांकि पीहर में रहने के बाद भी लक्ष्मी अपने पति से बात करती थी। 11 जनवरी 2021 की देर शाम बोदूराम अपने घर से चला गया था। जिसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। घरवालों ने बोदूराम की काफी तलाश की। लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया। 12 जनवरी 2021 की सुबह जब गांव का ही रहने वाला एक युवक गांव से बाहर की तरफ आया तो उसे बोदूराम का शव गांव के बाहर एक मंदिर के सामने पड़ा मिला। पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया गया। शिव के गले पर एक बहुत बड़ा कट लगा हुआ था। ऐसे में पुलिस को संदेह था कि गला रेतकर हत्या की गई है।
दिल दहला देने वाली है पूरी कहानी
पुलिस ने मामले में सबसे पहले पूछताछ के लिए मृतक की पत्नी लक्ष्मी को बुलाया। पहले तो कई घंटों तक लक्ष्मी पुलिस को गुमराह करती रही। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने प्रेमी बनवारी और बनवारी के बुआ के पोते कृष्ण कुमार के साथ हत्या करना कबूला। पुलिस ने एक आरोपी कृष्ण कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया लेकिन भनक लगते ही बनवारी घर से फरार हो गया जिसे जयपुर से पकड़ा गया। अब मामले में सीकर कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि वर्तमान समय में एक पत्नी के द्वारा ही अपने पति की नृशंस हत्या करना वर्तमान में सगे रिश्तों के दम तोड़ने का एक वीभत्स उदाहरण है।