सार

 पुलिस ने  शहर में चुनावी मतदान से पहले किसी छात्र नेता का अपहरण करने की योजना बनाकर आए दो हिस्ट्रीशीटर समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सीकर ने छात्र नेता का अपहरण करने की साजिश बना रहे थे आरोपी। 

सीकर. राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। कॉलेजों में मतदान के लिए कतारें लगना शुरू हो गई है। लेकिन, इससे पहले ही सीकर पुलिस ने एक बड़ी साजिश को नाकामयाब कर दिया है।  पुलिस ने  शहर में चुनावी मतदान से पहले किसी छात्र नेता का अपहरण करने की योजना बनाकर आए दो हिस्ट्रीशीटर समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जो बीती रात पिपराली सर्किल क्षेत्र पकड़े गए। पुलिस ने उनसे दो लग्जरी गाडिय़ां जब्त कर उनके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। 

नाकाबंदी कर पकड़े गए आरोपी 
डीवाईएसपी विरेन्द्र शर्मा ने बताया कि आरोपी रानोली थाने का हिस्ट्रीशीटर मीलों की ढाणी निवासी विजय कुमार भार्गव उर्फ विजू पुत्र हीरालाल भार्गव, उद्योग नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर दासा की ढाणी निवासी राजेश जाट और  शहर की न्यू इंदिरा कॉलोनी निवासी जिशान खां है। जिनके द्वारा एक छात्र नेता का अपहरण करने की योजना बनाई गई थी। पुलिस को भनक लगी तो  शहर में नाकाबंदी करवाई गई। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

अपहरण करने आए थे सीकर, हथियार लेने की थी तैयारी
पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी किसी छात्र नेता के अपहरण की फिराक में थे।जिसकी सूचना पुलिस को पहले ही मिल गई। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी के साथ इनकी तलाश की तो ये पिपराली सर्किल के पास खड़े मिले। जहां घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को अंदेशा है कि ये अपने साथियों से हथियार लेने की तैयारी में थे। ऐसे में पुलिस उन्हें भी तलाश रही है।

पांच लाख की डकैती का आरोपी भी है बिज्जू की
हिस्ट्रीशीटर बिज्जू भार्गव पांच लाख रुपए की डकैती का आरोपी भी है। उसने  फरवरी महीने में रानोली में एक बिजली कर्मचारी का अपहरण कर पांच लाख रुपए की डकैती की थी। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। वहीं, राजेश जाट के खिलाफ विभिन्न थानों में 9 मामले दर्ज है।

इसे भी पढ़ें-  राजस्थान छात्र संघ चुनाव: दांव पर सचिन पायलट और अशोक गहलोत की प्रतिष्ठा, 2 साल बाद हो रहे हैं इलेक्शन