सार

राजस्थान के सीकर शहर में चोरी का अनूठा मामला सामने आया है। यहां एक चोर पहले तो चोरी करता है, फिर बाद में वहीं सो जाता है। फिर सुबह नींद पूरी होने के बाद घर जाता। इतना ही नहीं एक महीने में उसने एक ही जगह 12 बार चोरी की है।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में चोरी का एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां एक चोर एक महीने में एक ही दुकान में 12 बार चोरी कर चुका है। खास बात ये भी है कि  चोरी करने के बाद चोर वापस घर नहीं लौटता। बल्कि, वहीं सो जाता है। कुछ देर नींद पूरी करने के बाद वह उठकर जाता है। चोर की ये करनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद पाई गई है। जिसके आधार पर दुकान मालिक ने पुलिस में मामला  दर्ज करवाया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चोर की तलाश शुरू कर दी है।

एक ही दुकान पर वारदात
चोर वारदात को हमेशा बजरंग कांटा तिराहे केपास स्थित किरण डिपार्टमेंटल स्टोर में अंजाम देता है। दुकान संचालक  रवि गिनोडिय़ा ने बताया कि उसकी दुकान पर पिछले एक महीने में  12 बार सामान चोरी हो चुका है। अंतिम चोरी 26 जून की रात को हुई। इस  रात वह दस बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। अगले दिन सुबह आकर दुकान खोली तो उसमें कढ़ाई व भट्टी सहित काफी सामान चोरी मिला। इस पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें एक चोर चोरी करता हुआ दिखा। जो चोरी के बाद दुकान के ऊपर बने हिस्से में सोता दिखाई दे रहा है। दुकान मालिक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज  पुलिस को सौंप दिए गए हैं।

चोरी का फिक्स टाइम
दुकान संचालक रवि ने बताया कि दुकान में ज्यादा बड़ी चोरी नहीं होती है। चोर धीरे धीरे सामान गायब कर रहा है। ताकि किसी को चोरी का संदेह ना हो। उसने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चोर का चोरी का टाइम भी फिक्स है। वह रात एक से डेढ बजे के बीच दुकान में आता है और फिर सामान चुराता है। 

चोर की पहचान, जल्द होगी गिरफ्तारी
चोरी की रिपोर्ट व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इधर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है। मामले में उद्योग नगर थाना अधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व मौका मुआयना के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है। आरोपी चोर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।