सार

अभी केरल के अलावा मानसून कर्नाटक, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों में पहुंच चुका है। तीन जून के बाद से ही मानसून की जो स्पीड थी, वो काफी कम हुई है। अगले एक से दो दिन में इसके आगे बढ़ने की संभावना है।

सीकर : राजस्थान (Rajasthan) में आगामी दिनों में मौसम का मिलाजुला रूप देखने केा मिलेगा। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में बादलों के गड़गड़ाहट के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान फिर सूखा ही रहेगा। इसके लिए मौसम विभाग ने ताजा जानकारी जारी की है। जिसके मुताबिक प्रदेश में शुक्रवार को एक बार फिर मौसम साफ रहेगा। लेकिन शनिवार से पूर्वी राजस्थान में प्री-मानसून की बरसात देखने को मिलेगी। जबकि पश्चिमी राजस्थान अपेक्षाकृत शुष्क ही रहेगा। 

तीन दिन तक आधा गीला और आधा सूखा 
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी चार दिन प्रदेश आधा बरसात से गीला और आधा सूखा रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर (Ajmer), जयपुर (Jaipur) और भरतपुर (Bharatpur) में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति  से हवा चल सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। जहां बीकानेर (Bikaner) संभाग में लू और कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ धूलभरी हवाएं चल सकती है। जबकि शनिवार से तीन दिन तक अजमेर, कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। पश्चिम राजस्थान में मौसम साफ रहने के संकेत हैं।

ये जिले होंगे प्रभावित
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शुकवार को पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों में लू की संभावना है। लेकिन, शनिवार से पश्चिमी राजस्थान लू की जद से बाहर हो जाएगा।  इस दौरान पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिला में गरज-चमक देखने को मिल सकती है। थोड़ी बहुत बारिश की भी संभावना है। इसी तरह रविवार और सोमवार को भी बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर के अलावा सवाई माधोपुर के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी या हल्की बरसात होने के आसार हैं। बाकी जगह मौसम साफ ही रहने का अनुमान है।

इसे भी पढ़ें
राजस्थान में आज से होगी प्री मानसून बरसात, तीन दिन तक भीगेंगे पूर्वी जिले, बाकी झेलेंगे लू का तांडव

प्री मानसून.... तुम कब आओगे... नहीं बरसे राजस्थान में इस बार बादल, भयंकर गर्मी से हाल बेहाल